Move to Jagran APP

हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटर में इकरा बी ने किया जिला टॉप

इंटर की टॉपर इकरा बी के पिता हैं मजदूर हाईस्कूल का रिजल्ट 87.91 व इंटर का रहा 82.24 प्रतिशत

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Jun 2020 10:58 PM (IST)Updated: Sat, 27 Jun 2020 10:58 PM (IST)
हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटर में इकरा बी ने किया जिला टॉप
हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटर में इकरा बी ने किया जिला टॉप

इंटर की टॉपर इकरा बी के पिता हैं मजदूर, हाईस्कूल का रिजल्ट 87.91 व इंटर का रहा 82.24 प्रतिशत जागरण संवाददाता, रामपुर : यूपी बोर्ड का कक्षा 10 व 12 का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया। इसमें हाईस्कूल का रिजल्ट 87.91 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का 82.24 प्रतिशत रहा। कक्षा 10 में रामपुर के श्रीहरि इंटर कॉलेज की प्रियांशी सागर 90 प्रतिशत तथा इंटर में मिलक के कलावती कन्या इंटर कॉलेज की इकरा बी 87 प्रतिशत अंकों के साथ जनपद में टॉप पर हैं। इसमें इकरा बी के पिता मजदूर हैं। वह भूसा ट्रकों पर मजदूरी करते हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षाफल का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार था। अचानक कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन हुआ तो परीक्षाओं में व्यवधान पड़ गया। इससे उनकी चिता और भी बढ़ गई थी। सब बहुत ही बेसब्री से परीक्षाफल के इंतजार में थे। शनिवार को परिणाम घोषित होने का पता चलने पर सुबह से ही नतीजा जानने को उत्सुक रहे। दोपहर में साढ़े बारह बजे जब परिणाम घोषित हुआ तो उत्तीर्ण हुए छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा। वहीं जिन्हें सफलता नहीं मिल सकी, उनके चेहरे लटक गए थे। कक्षा 10 में कुल 25913 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था। जिसमें मात्र 23462 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। इन में से 20625 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 87.91 रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 22645 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इन में 21606 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे। जिन में से 17769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। 3593 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। प्रथम श्रेणी से पास हुए परीक्षार्थी 5416 रहे। 10274 परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई। वहीं 1087 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। कुल प्रतिशत 82.24 प्रतिशत रहा।

बालिकाओं ने मारी बाजी

रामपुर, जासं: बालिकाओं ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि वे किसी भी मामले में लड़कों से पीछे नहीं हैं। हाईस्कूल और इंटर दोनों ही परीक्षाओं में छात्राएं छात्रों पर भारी रही हैं। दोनों ही कक्षाओं में 18-18 परीक्षार्थी टॉप 10 में रहे हैं। इन में से अधिकांश छात्राएं हैं। कक्षा 10 में 18 में से 10 तथा इंटरमीडिएट में 18 में से 11 छात्राओं ने टॉप किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.