Move to Jagran APP

धरा को हरा-भरा बनाने के लिए लगाएं अधिक से अधिक पौधे

जागरण संवाददाता रामपुर जिले में रविवार को बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sun, 05 Jul 2020 10:49 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 06:03 AM (IST)
धरा को हरा-भरा बनाने के लिए लगाएं अधिक से अधिक पौधे
धरा को हरा-भरा बनाने के लिए लगाएं अधिक से अधिक पौधे

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में रविवार को बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया। रेडिको खेतान परिसर में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद के रीजनल अधिकारी विकास मिश्रा ने पौध रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। रेडिको खेतान के डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 2500 पौधे लगाए। इस दौरान उन्होंने सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, वरिष्ठ महाप्रबंधक विकास सक्सेना, अमृतराज तोमर, वरिष्ठ प्रबंधक इन्दरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

उधर राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके वाष्र्णेय ने अर्जुन का पौधा लगाकर पौध रोपण अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सभी से धरा को हरा भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर डॉ.अतुल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, डॉ.रामकुमार, डॉ.पीके वाष्र्णेय, डॉ.विनीता सिंह, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.राजू आदि मौजूद रहे। चमरौआ ब्लाक प्रमुख ममता और भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री हंसराज पप्पू ने भी पौध रोपण किया।

उधर सामाजिक वानिकी प्रभाग के प्रभागीय निदेशक द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने पौधरोपण किया। इम्पैक्ट कालेज आफ साइंस एंड टेक्नालॉजी में मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष भोट योगेंद्र सिंह ने पौध रोपण किया। इस मौके पर अध्यक्ष सुल्तान अहमद सैफी आदि मौजूद रहे।

राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य जमाल फात्मा, संगीत गुप्ता, हरप्रीत कौर, फरहा खान, शाजिया, मुजाहिद खां, संतोष भटनागर और मुहम्मद अहमद के द्वारा पौध रोपण किया गया।

संस्था मदद एक आस के सदस्यों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री बलदेव औलख को तुलसी का पौधा भी भेंट किया एवं उनके आवास पर पौधरोपण किया। इस मौके पर नगर सचिव रेखा राजपूत, प्रतीक शर्मा, विभोर अग्रवाल, रेखा राजपूत, गौरव कुमार, प्रज्ञा गुप्ता, राजा गुप्ता, सुनील यादव, आदेश यादव आदि मौजूद रहे। मिलक : पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार के साथ अधिशासी अधिकारी छोटे कन्हैया सिंह ने पौधरोपण किया। इस मौके पर शशांक उर्फ अमित गंगवार, लालता प्रसाद, राजो देवी आदि सभासद और गौरव कुमार पालिका कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं कोतवाली परिसर में सीईओ धर्म सिंह मार्छाल के साथ कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने पौधारोपण किया। सीओ और कोतवाल ने किरा गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में ढाई सौ से अधिक पौधों को लगवाया। राठौंडा चौराहे की पुलिस चौकी पर भी पौधरोपण किया गया। उधर भारतीय जनता पार्टी के के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज परिसर में पौधरोपण किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश गंगवार, नामित सभासद व पूर्व नगराध्यक्ष राजीव सक्सेना कड़क, कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. राजकुमार माहेश्वरी, विपिन शर्मा, मोहर सिंह पटेल, वीनू वर्मा, अमित वाल्मीकि, राजेश गुप्ता, रघुनाथ और वीरपाल यादव आदि मौजूद रहे। शाहबाद : तहसील क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों में पौधरोपण किया गया। राणा शुगर मिल में जिला गन्ना अधिकारी हेमराज सिंह ने पौधारोपण किया। इस मोके पर गन्ना मिल जीएम केपी सिंह, गन्ना सचिव मतिराज राम, एसएन यादव, प्रभारी निरीक्षक अपराध गुरपाल सिंह आदि मौजूद रहे। दूसरी और नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी प्रेमचंद बिद तथा नामित सदस्य मनीष शर्मा ने नगर पंचायत परिसर में पौधारोपण किया। कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र त्यागी ने, खंड विकास कार्यालय परिसर में खंड विकास अधिकारी वरुण चतुर्वेदी ने, तहसील परिसर में तहसीलदार नरेंद्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.बी लाल, मंडी परिसर में मंडी सचिव सुंदर लाल, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रभारी प्रधानाचार्य नजमत अली, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य हरद्वारी सिंह ने ग्राम ढकिया मे ग्राम प्रधान नूतन सिंह एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ऐनोस एंथनी पौधारोपण किया।

टांडा : तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने लेखपालों के साथ नगर के विभिन्न गांव में जाकर पौधारोपण किया। पालिकाध्यक्ष महनाज जहां, मकसूद लाला, राजेश सिंह राना, दीपक शाह व सभासदों ने मुहल्ला मोतीनगर, झंडा चौक आदि में पौधरोपण किया। उधर कोतवाली परिसर में कोतवाली प्राभारी माधो सिंह बिष्ट एवं अन्य पुलिस कर्मियों ने पौध रोपण किया।

स्वार : एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता, तहसीलदार रणविजय सिंह, कोतवाल रूम सिंह बघेल, वन रेंजर माजिद इब्राहिम, बीडीओ चंद्रभान सिंह ने पौध रोपण किया।

मसवासी : नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता हरिओम मौर्य ने कान्हा गोशाला में पौध रोपण किया। इस मौके पर मयंक मौर्य, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.