Move to Jagran APP

कस्बों में निकला चेहल्लुम का जुलूस

कस्बों में निकला चेहल्लुम का जुलूस

By JagranEdited By: Published: Sat, 19 Oct 2019 11:31 PM (IST)Updated: Sun, 20 Oct 2019 06:11 AM (IST)
कस्बों में निकला चेहल्लुम का जुलूस
कस्बों में निकला चेहल्लुम का जुलूस

जागरण संवाददाता, रामपुर : कर्बला के शहीदों की याद में जिले में कई स्थानों पर चेहल्लुम के जुलूस निकाले गए। खजुरिया थाना क्षेत्र में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। इसके पश्चात कर्बला मैदान में दफन किया गया।

loksabha election banner

बिलासपु्र: शनिवार की दोपहर गांव उधमपुर, इंटगा बैरमनगर, रसूलपुर, जौरासी, कनकपुर, खजुरिया कलां, बैरमनगर, करसौला, अहरो, सिसौना, कायमगंज, खजुरिया खुर्द आदि गांवों के ताजिये गांव करसौला स्थित कर्बला मैदान पहुंचे। ग्रामीणों द्वारा ताजियों को विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए सायंकाल को कर्बला मैदान पहुंचे। लोगों ने प्रसाद चढ़ाकर नियाज अदा की। यहां पर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों समेत ग्रामीणों ने खरीदारी की। परवेज खां, कमर यार खां, नजीब खां, अली मोहम्मद, युनूस खां, बच्छन खां, मोहम्मद रफीक, तौफीक शाह, छोटू, अजीज अहमद, नदीम शाह, रफीक अहमद, रजा अली आदि मौजूद रहे। उधर, सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पुलिस एवं पीएससी के जवान मौजूद रहे।

मिलक : इमाम हुसैन की शहादत की याद में चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में शनिवार को चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद रौराखुर्द, नसीराबाद, रौरा कलां और नगरिया, नया गांव, इस्लामनगर, जालिफ नगला, क्योरार, धनेली पूर्वी, भैंसोडी शरीफ, धर्मपुरा, सिर्रा, बेहटा, नवदिया, आदि गांव के ताजिये अलग-अलग चेहल्लुम का जुलूस हाईवे पर एकत्र हुए। ढोल-ताशों के साथ नातिया कलाम पेश किया। वहीं नया गांव पर मेले का आयोजन हुआ, जिसमें आए लोगों ने खरीदारी की।बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। इस दौरान सुरक्षा की ²ष्टि से पीएससी बल और पुलिस तैनात रही।

शाहबाद : नगर के विभिन्न मुहल्लों से ताजिये निकलकर कोतवाली, मैन मार्केट, बजरंग चोक, मुहल्ला बरबालान होते हुए मुहल्ला तकिया स्थित कर्बला पहुंचे। सभी को सुपुर्द-ए-खाक किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आइएएस प्रवीण वर्मा, कोतवाल नरेंद्र तिवारी पुलिस बल के साथ जुलूस में शामिल रहे।

डीजे से सजे वाहनों को पुलिस ने पकड़ा

मिलक : चेहल्लुम के जुलूस के लिए तैयार किए जा रहे डीजे से सजे वाहनों को पुलिस ने पकड़ लिया।इससे मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। नगर स्थित जामा मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र हुए। समुदाय के संभ्रांत लोगों ने पुलिस से मिलकर मामले को सुलझाने का निर्णय लिया। पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मानकों के अनुसार वाहनों पर डीजे और लाउडस्पीकर लगाकर जुलूस की अनुमति दे दी। शनिवार को चेहल्लुम जुलूस में शामिल किए जाने वाले वाहनों पर कई दर्जन लाउडस्पीकर और डीजे लगाए जा रहे थे। सूचना सुबह 11 बजे पुलिस को मिलने पर वह मौके पर पहुंची। वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का निर्देश डीजे संचालकों को दिया।खबर जुलूस निकालने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिलने पर मुस्लिम समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस द्वारा वाहनों पर लगे लाउडस्पीकर उतारने का विरोध करने लगे। लोगों की भीड़ बढ़ती देख मौके पर पीएससी बुलवा ली। पीएससी की मौजूदगी में पुलिस ने वाहनों पर लगे मानकों से अधिक की संख्या में लाउडस्पीकर उतरवा दिए, लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग लोगों ने पुलिस से कहा कि वह कोई नई परंपरा नहीं डाल रहे हैं। बरसों से इसी तरह एक वाहन पर कई दर्जन लाउडस्पीकर लगाकर जुलूस निकालते चले आए हैं। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने कहा कि मध्यम आवाज के साथ आप लोग जुलूस निकाल सकते हैं, जिसके बाद पूर्व की भांति, वाहनों पर कई दर्जन लाउडस्पीकरों के साथ डीजे लगाकर जुलूस निकाला। एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मानक के अनुसार डीजे संचालकों को जुलूस में लाउडस्पीकर के साथ वाहनों को इस्तेमाल करने की अनुमति पुलिस द्वारा दी गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.