Move to Jagran APP

महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

महाआरती के बाद शिवलिग का दुग्ध से हुआ अभिषेक मेला परिसर में कीचड़ से श्रद्धालुओं को हुई परेशानियां दुकानदारों के चेहरे रहे मायूस

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Feb 2020 11:20 PM (IST)Updated: Sat, 22 Feb 2020 06:04 AM (IST)
महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय
महाशिवरात्रि पर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजे शिवालय

महाआरती के बाद शिवलिग का दुग्ध से हुआ अभिषेक, मेला परिसर में कीचड़ से श्रद्धालुओं को हुई परेशानियां, दुकानदारों के चेहरे रहे मायूस

prime article banner

जागरण संवाददाता, मिलक : महाशिवरात्रि पर तहसील क्षेत्र के शिवालय हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयघोष गूंज उठे। हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने शिवलिग पर जलाभिषेक किया। रठौंडा स्थित श्रीबामेश्वर महादेव मंदिर पर शुक्रवार को शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। महा आरती के बाद शिवलिग का दुग्ध अभिषेक भी हुआ। शुक्रवार रात ढाई बजे मंदिर में महाशिव आरती हुई।शिव-पार्वती की मूíतयों के विशेष श्रंगार के बाद कपाट खोल दिए। हजारों की संख्या में हरिद्वार और बृजघाट से कावड़ लेकर आए कांवड़ियों ने शिवलिग का जलाभिषेक किया। आस्था और भक्ति के रंग में डूबे शिवभक्त और कांवड़ियों की भीड़ का सैलाब देखने को मिला। गुरुवार रात शुरू हुई तेज बारिश शुक्रवार सुबह आठ बजे जाकर थमी। बारिश होने के कारण शिव भक्तों की संख्या शुरुआत में कम रही। बारिश के रुकने पर भक्तों का रेला मंदिर पहुंचा। नाचते- गाते, झूमते शिवभक्त कांवड़िये मंदिर पहुंचे। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन मंदिर के बाहर लग गई। महिला श्रद्धालुओं के साथ होने वाली चैन स्केचिग को रोकने के लिए महिला और पुरुषों की लाइनों में सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी की गई। कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी पूरे दिन सीसीटीवी कैमरों की मदद से मंदिर और मेला परिसर पर कड़ी निगाह रखे रहे। बारिश होने के कारण मंदिर के चारों ओर व मेला परिसर में कीचड़ होने से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या को कम देखकर मेले में आए दुकानदारों के चेहरे मायूस हो गए। मंदिर के सामने स्थित शिव सरोवर में श्रद्धालुओं ने स्नान किया और आचमन आदि के बाद शिवलिग का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर एसडीएम डॉ. ज्योति गौतम, तहसीलदार विमल कुमार शुक्ला, कोतवाल अनिल कुमार सिंह, एसएसआई बृजेश कुमार सिंह समेत पुलिस बल मंदिर और मेला परिसर में तैनात रहा।

उधर धनेली उत्तरी स्थित श्री नर्मदेश्वर मंदिर पर श्रद्धालुओं की जलाभिषेक को लाइन लगी रही। रूद्र पाठ के बाद शिव-पार्वती और उनकी मूíतयों का श्रृंगार किया। इसके बाद महाआरती हुई। हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर, नवदिया स्थित शिव मंदिर, मुहल्ला अस्दुल्लापुर के प्राचीन शिव मंदिर, प्राचीन श्री दुर्गा मंदिर, राधे-कृष्ण मंदिर, हनुमान मंदिर, श्री मनोकामना दुर्गा मंदिर, तिराह गांव स्थित श्री बागेश्वर महादेव मंदिर, खमरिया गांव के प्राचीन श्री भोलेनाथ महादेव शिव मंदिर, भैंसोड़ी शरीफ गांव के शिव मंदिर, धर्मपुरा गांव स्थित महादेव शिव मंदिर, धनेली पूर्वी के कदम महादेव शिव मंदिर, सिहारी गांव के प्राचीन शिव मंदिर समेत क्षेत्र के आदि शिवायलों में श्रद्धालुओं ने शिवलिग का अभिषेक किया। बिलासपुर, जासं : महाशिवरात्रि पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले के उदघोष के साथ शिवालयों पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। शिवभक्त कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। चन्देन स्थित मंदिर पर मेले का आयोजन किया। महाशिवरात्रि को लेकर नगर के श्री सनातन धर्म मंदिर, पीताम्बारादेवी मंदिर, काली माता मंदिर, रामपुर रोड स्थित शिव मंदिर, सोमवार बाजार के लक्ष्मी नारायण मंदिर, शिवबाग मंडी के शिव मंदिर, एसडीएम कोर्ट के मनोरमा मंदिर, कायस्थान की मढ़ी, डाम कालोनी मंदिर पर सुबह से भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। शिवालयों पर शिवभक्तों द्वारा बम-बम भोले के उदघोष के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। गांव चन्देन के ऐतिहासिक शिव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इससे पूर्व हरिद्वार एवं ब्रजघाट से कांवड लेकर आए कांवड़ियों की भीड़ बोल बम-बोल बम करते हुए सुबह से ही शिवालयों में जुट गई। भोले की भक्ति में डूबे कांवड़ियों ने भोले शंकर के भजन कर हरिद्वार एवं ब्रजघाट से लाए गंगाजल से जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। गांव चन्देन मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा यहां पर भंडारों का आयोजन किया गया। अलग-अलग मंदिर पर ठंडाई का वितरण करने के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां पर मेले का भी आयोजन किया गया। महिलाओं एवं बालकों द्वारा सामान की खरीदारी की गई। गांव स्थित शिव मंदिर पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए थे। दूसरी ओर जलशक्ति राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने गांव चंदेन स्थित शिव मंदिर पर पहुंचे। उन्होंने मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर डाक्टर वरुण सक्सेना, सतेंद्र सिंह, शंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर सीओ जयराम, कोतवाल माधो सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। मंदिरों में सुबह से दोपहर तक घंटे-घड़यिाल बजते रहे। थाना केमरी, भोट, खजुरिया क्षेत्र स्थित शिव मंदिरों पर भक्तों द्वारा क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। दढ़यिाल, जासं : सीरका रूपापुर गांव स्थित शिवलिग मंदिर पर सैकड़ों की तादात में आए कांवड़्रियों ने जलाभिषेक किया। इसके बाद दोपहर बाद शिवभक्तों का जलाभिषेक करने का क्रम चलता रहा। इस अवसर पर पुलिस बल तैनात रहा। मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर कस्बा दढ़यिाल से आठ किलोमीटर दूर पश्चिम दिशा में सीरका रूपापुर गांव स्थित शिव मंदिर पर सुबह से ही शिवभक्त जुटना शुरू हो गए। हरिद्वार से सैकड़ों की संख्या में कांवड़ लेकर आए शिवभक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में खड़े हो गए। सुबह चार बजते ही कांवड़ियों ने शिवलिग पर जलाभिषेक करना शुरू कर दिया। उनके बाद क्षेत्र के दर्जनों गांवों से शिवभक्तों ने शिवलिग पर बेल पत्र, गुड़, देशी घी के सात जलाभिषेक किया। हालांकि गुरूवार रात में ही बारिश शुरू हो गई थी। सुबह चार बजे जैसे ही बारिश कम हुई तो लोगों ने जलाभिषेक शुरू किया। पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसके चलते मेला ठीक से नहीं लग पाया। बारिश के बाबजूद भी शिवभक्तों का जलाभिषेक करने का क्रम दिनभर चलता रहा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाल टांडा दुर्गा सिंह, चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। दोपहर बाद तहसीलदार टांडा रणबहादुर सिंह ने पहुंचकर मेले का जायजा लिया। चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गांव सीरका समेत क्षेत्र के देवालयों में जलाभिषेक करने का क्रम शांतिपूर्ण चलता रहा। मेले में शिवभक्तों ने भांग और कोटू तथा सेंदा नमक से बनी पकौड़ियों का खूब स्वाद लिया।

शाहबाद, जासं : लक्खी बाग स्थित शिव मंदिर पर तड़के से ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का जलाभिषेक कर मनोतियां मांगी। इस दौरान हरिद्वार से जल लेकर आए शिवभक्तों ने भी जलाभिषेक किया। देर शाम तक लोगो ने यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया। वहीं थाना पटवाई क्षेत्र एवं ढकिया क्षेत्र के शिव मंदिरों पर भी शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान सभी मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रहा।

स्वार में धूमधाम से निकाली शिव शोभायात्रा

स्वार,जासं : महाशिवरात्री के पावन पर्व पर नगर में शिव शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में अघोरी व अ‌र्द्धनेश्वर के अखाड़े मुख्य आकर्षक का केंद्र बने रहे। शुक्रवार को नगर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार व ब्रजघाट से जल भरकर लाए कांवड़ियों ने तड़के चार बजे से भगवान शिव का मंदिरों पर जलाभिषेक किया। मुहल्ला खास स्वार स्थित बड़ा शिव मंदिर से शिव शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी सुनीत शर्मा ने दीप प्रज्ज्वालित कर किया। शोभायात्रा घास मंडी, सब्जी मंडी, सैनी मुहल्ला, गंगादास की पुलिया, मुख्य बाजार, कोतवाली मार्ग, स्वार रामपुर मार्ग, मुहल्ला पंजाबी कालोनी, होली चौक, देवी मंदिर, वाल्मिकी बस्ती होते हुए बड़े शिव मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में दुर्गे, यशोदा, कृष्ण बलराम, राधा क्रष्ण, भगवान शंकर, राम लक्ष्मण, रावण आदि की झांकियों ने दर्शकों का मनमोह लिया। शोभायात्रा में चंदौसी से आए अघोरी व मुरादाबाद से राधा कृष्ण व अ‌र्द्धनेश्वर के अखाड़े मुख्य आकर्षक का केंद्र बने रहे। शोभायात्रा का लोगों ने जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा का संचालन अनिल कुमार भारद्वाज ने किया। शोभायात्रा के संयोजक धर्मेंद्र कुमार शर्मा, गजेंद्र भारद्वाज, मुकेश शर्मा, मोहन लाल लोधी, विशाल जोशी, ब्रजेश सैनी, राजकुमार सैनी, रामओतार सक्सेना, नितिन सक्सेना, रामओतार कुमुद, शिवओम शर्मा, तरुण शर्मा, गगन सचदेवा, पूरन लाल, अजेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की ²ष्टि से सीओ ब्रहमपाल सिंह समेत पुलिस बल मौजूद रहा।

राज्यमंत्री ने समर्थकों के साथ किया जलाभिषेक

मिलक, जासं : प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने अपने समर्थकों के साथ जलाभिषेक किया। शुक्रवार को राज्यमंत्री रठौंडा स्थित श्रीबामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में स्थित स्वयंभू शिवलिग का जलाभिषेक किया। मंदिर के महंत सोमानंद सरस्वती महाराज ने शिवलिग की विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना संपन्न कराई। भागीरथ सिंह गंगवार, सरदार देवेंद्र सिंह राज्यपाल, ऋषि पांडे, डॉक्टर विकास शुक्ला, मनोज पांडे, ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार, रजनीश गंगवार, कृष्ण पाल गंगवार, सरदार सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.