Move to Jagran APP

कस्बों में नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया

बचों ने स्कूलों में पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Nov 2019 11:42 PM (IST)Updated: Thu, 14 Nov 2019 11:42 PM (IST)
कस्बों में नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया
कस्बों में नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : नगर के विभिन्न विद्यालयों में पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप के मनाया गया। विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मिल्टन एकेडमी में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। चेयरमैन बलवीर सिंह मल्ही ने नेहरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। न्यू ऐज पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य ललित कुमार एवं प्रबंधक राजपाल सिंह ने माल्यार्पण किया। माटखेड़ा मार्ग स्थित किड्जी स्कूल में स्पून रेस, बनाना रेस, किक-द-बाल, सैक रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। ईशिका अग्रवाल, सोमिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे। जीएनडी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक लखविन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य गौरव खेड़ा मौजूद रहे। डीएवी इंटर कालेज कालेज में प्रधानाचार्य गिरिजा शंकर शर्मा, आरएएन पब्लिक स्कूल में निदेशक मोहित राय, होली चाइल्ड स्कूल में सचिव विकास बत्रा, सर्व संस्कृति स्कूल में प्रधानाचार्य योगेश जेडली, सीएमएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक मनोज कुमार एवं प्रधानाचार्य नीलोफर, मीरी पीरी खालसा एकेडमी में प्रधानाचार्य हरजीत सिंह घुम्मन, श्री गुरुनानक इंटर कालेज में पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन मनाया। प्रबंधक हरजिन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य हरीश चंद्र शर्मा ने उनके बारे में जानकारी दी। एसडीएस ज्योति मंदिर हाई सैकेंड्री स्कूल में चाचा नेहरु जी के जन्म दिवस को धूमधाम से मनाया। प्रधानाचार्य नुक्ता प्रसाद ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार बांटे। गांव कोठा जागीर स्थित माडल प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया। उमेश राठौर आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

मिलक : स्कूलों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कालेज की प्रबंधन समिति द्वारा पुरस्कार राशि और मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। नगर स्थित हेरिटेज चिल्ड्रन एकेडमी में सुबह दस बजे एसडीएम डॉ. ज्योति गौतम ने मां सरस्वती और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलित किया। छात्राओं ने स्वागतगान और सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्रों व छात्राओं ने राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी नृत्य, कथक, गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागीदारी करने वाले, आंचल, अक्सा, पल्लवी, समायरा, अनुष्का, नेहा, आभा, अंशिका, प्रज्ञा, अर्पिता, राधिका, पल्लवी, उन्नति, यशिका, मानवी, अनन्या गुप्ता आदि छात्राओं को कालेज प्रबंधन द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया। बाल दिवस पर कक्षा 10 की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करके कालेज का नाम रोशन करने वाले, शिवांक पांडे को 11000, दिव्यांशी गंगवार को 5100, नैंसी मिश्रा को 2100 रुपये और कक्षा 12 की परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले, महक अंसारी को11000, राम विकास मिश्रा को 5100 और अजय पटेल को 1100 रुपये के चेक और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य रीना दुबे ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वह जीवन में सफलताएं अर्जित करते हुए अपने माता-पिता और स्वयं को उच्च स्तर पर स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित करें।संस्थापक गंगा शंकर पांडे, प्रबंधक मनोज पांडे, कोऑर्डिनेटर एलआर कुशवाहा, अंजू शर्मा, जागृति देवी, दीक्षा सक्सेना, सुंदरम यादव, अनुष्का कुमारी, वैष्णवी, मनीष आर्य, महेंद्र पांडे, नीरज सक्सेना और अर्शी खान आदि मौजूद रहे।एसआरएम इंटर कालेज में संस्थापक संजय सिघल, प्रबंधिका बबीता सिघल और प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। किशोर वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता में पहले स्थान पर प्रशांत, दूसरे स्थान पर नितेश और तीसरे स्थान पर मयंक रहे। किशोर वर्ग की प्रतियोगिता में संजीव प्रथम, धर्मवीर द्वितीय और पवन तृतीय स्थान पर रहे। प्रधानाचार्य दयालु शरण शर्मा ने बच्चों को चाचा नेहरू के जीवन से संबंधित वृत्तांत सुनाएं। अक्षत सिघल, भावना पांडे, गौरव शर्मा, सुधीर कुमार, राजकुमारी, श्रुति भारद्वाज, अजय शर्मा, संकेत अग्रवाल, विशाल सिंह, अखिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्वार : मुहल्ला अगलगा स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल, जूनियर हाईस्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्मदिवस पर खेलकूद, कबड्डी, रस्सा खींच, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।प्रबंधक मोहम्मद याकूब ने विजयी छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया।वहीं गांव असालतपुर के निकट यूनिटी डिग्री कालेज में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम निशांत कुमार, द्वितीय विपिन कुमार, तृतीय स्थान विमला कम्बोज ने प्राप्त किया। प्राचार्य विनोद कुमार ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय पर अपना नवीन प्रयास एवं अविष्कार किस प्रकार किए जाते हैं जानकारी दी।मुहल्ला रसूलपुर स्थित जावेद मांटेसरी स्कूल में बाल दिवस मनाया। अमीर दूला खां, इशरत खां, पूजा, नाजिया, नरगिस, सुनिता, अरविद कुमार, सुधीर कुमार, मनमोहन सिंह, साधना पाल, सुमित, जितेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, मुराद अली, कमल सिंह, शाकिर अली, जावेद अली, नगमा, शाहेरुन बी, परवेज अख्तर, नगमा अंसारी आदि मौजूद रहे।टांडा : गांव सरकथल स्थित महाराजा पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज में प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस पर छात्र छत्राओं ने हर्षोउल्लास से बाल दिवस मनाया।कोषाध्यक्ष मदन पाल सिंह चौहान ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला।प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने एनएसएस के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। संचालन प्रदीप कुमार ने किया। कालेज अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान, हर्षिता शुक्ला,राशिद हुसैन, साजिद अली अंसारी, रामेश्वर सैनी ,पुरुषोत्तम सिंह, हरि ओम, डॉ. विष्णु दत्त, जितेंद्र, अरविद सक्सेना, जुबेर अली आदि मौजूद रहे। रामलीला ग्राउंड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में भी कार्यक्रम हुए। प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। छात्र-छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, बड़ों का सम्मान नाटक, शारीरिक कार्यक्रम में छात्रों द्वारा दौड़, कबड्डी तथा छात्राओं द्वारा खो-खो का आयोजन किया। विजयी टीमों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया। हरि सिंह, नरदेव सिंह, संजीव कुमार, अशोक कुमार, निकेता सिंह, सरोज सैनी आदि मौजूद रहे। उधर रेनबो इंटर कालेज सीकमपुर में कार्यक्रम हुए। संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.