रामपुर, जागरण संवाददाता: विधान परिषद चुनाव में जिले में 45.4 प्रतिशत मतदान हुआ। बिलासपुर में सबसे कम तो टांडा में सबसे ज्यादा वोट पड़े। वर्षा के चलते मतदान शुरुआत में धीमी गति से हुआ, लेकिन दोपहर में वर्षा थमने पर बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। वहीं अधिकारी भी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लेते रहे।

जिले में बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक चुनाव के लिए 12248 मतदाताओं के लिए 21 मतदेय स्थल बनाए गए। शहर में जिला पंचायत भवन, राजकीय हामिद इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद इंटर कॉलेज, नेहरू कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज व पनवडिया स्थित खंड विकास कार्यालय समेत मतदेय स्थलों पर मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया, लेकिन वर्षा के चलते मतदान धीमा रहा। 

ठंड व वर्षा के कारण इक्का-दुक्का ही अधिवक्ता मतदान को पहुंचे थे। इस कारण सुबह 10 बजे तक मात्र 1.91 प्रतिशत और दोपहर 12 बजे तक 10.42 प्रतिशत मतदान हो पाया। हालांकि दोपहर बाद वर्षा बंद होने के बाद मतदान में तेजी आई। 

मतदाता अधिक संख्या में घरों से निकल कर मतदान स्थल तक पहुंचे, जिससे जिला पंचायत, किला, पनवडिया स्थित ब्लाक कार्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय समेत सभी बूथों पर मतदाताओं ने लाइन में खड़े होकर मतदान किया। इस तरह शाम तक 45.04 प्रतिशत मतदान हुआ। टांडा के जल निगम भवन स्थित नगर पालिका बूथ पर सबसे ज्यादा 70.27 प्रतिशत तो सबसे कम 24.14 प्रतिशत मतदान बिलासपुर के राजकीय इंटर कालेज (दक्षिण भाग) पर हुआ।

सुरक्षा के रहे कड़े प्रबंध

मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। मतदान केंद्रों तैनात सुरक्षा कर्मचारी मतदान को पहुंच रहे मतदाताओं पर नजर रखे रहे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी हेम सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान का जायजा लिया।

वर्षा से उखड़ा तंबू

राजकीय हामिद इंटर कालेज मतदान केंद्र के बाहर सड़क पर मतदाताओं की सहायता के लिए शिविर लगाया गया था। सोमवार को वर्षा के साथ तेज हवा भी चल रही थी। इस दौरान यहां सड़क किनारे लगा तंबू उखड़ गया। हालांकि उस दौरान तंबू में लोग मौजूद नहीं थे।

शांतिपूर्वक हुआ मतदान, ली राहत की सांस

बिलासपुर, जागरण टीम: शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सोमवार को कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ। रामपुर हाईवे पर स्थित राजकीय इंटर कालेज को मतदान केंद्र बनाया गया। जिसके भीतर प्रशासन द्वारा तीन बूथ बनाए गए। उपजिलाधिकारी मयंक गोस्वामी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया है। बताया कि 1412 स्नातक मतदाताओं में से 691 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव होने पर प्रशासन ने मत पेटियों के साथ पोलिंग पार्टी को रवाना कर राहत की सांस ली। मतदान केंद्र पर सीओ अरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

टांडा: मतदान पूरा होने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। और पोलिंग पार्टी की रवाना किया। नगर पालिका परिषद के जलकल परिसर में बने बूथ पर 222 स्नातक मतदाताओं में से 155 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि ब्लाक सैदनगर के ग्रामीण क्षेत्र के स्नातक मतदाताओं के लिए ब्लाक में मतदान केंद्र बनाया गया था। जिसमे 656 में 314 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। कोतवाली प्रभारी लव सिरोही का कहना है कि चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है।

स्वार: विकासखंड स्वार के कार्यालय में बने बूथ नंबर 110 व 111 पर सुबह आठ बजे मतदान शुरु हुआ। मतदान केंद्र के बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। बारिश के चलते मतदाता रुक-रुक आते रहे। शाम चार बजे जब मतदान समाप्त हुआ तब बूथ नंबर 110 पर 985 वोटरों के सापेक्ष 324 मतदाताओं ने और बूथ नंबर 111 पर 834 वोटरों के सापेक्ष 359 वोटर अपने अधिकार का प्रयोग किया।

शाहबाद: एमएलसी चुनाव में शाम चार बजे तक 1563 मतदाओं में से 669 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मिलक: नगर के हाईवे स्थित जूनियर हाई स्कूल में तीन मतदान स्थलों पर मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शाम चार बजे तक 47.7 प्रतिशत मतदान रहा।

Edited By: Shivam Yadav