Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: रामपुर में दूल्हे के मामा को डंडे से पीटा, मौत; बरात चढ़त के बाद तंबाकू मांगने को लेकर हुआ था झगड़ा

    Updated: Sat, 24 May 2025 11:33 AM (IST)

    रामपुर के धनश्यामपुर गाँव में बारात में आए दूल्हे के मामा की हत्या हो गई। तंबाकू मांगने पर हुए विवाद के बाद सोनू और उसके साथियों ने डंडे से हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और तहरीर का इंतजार है। इस घटना से गाँव में मातम छा गया। In Patwai police station क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

    Hero Image
    पटवाई थाना क्षेत्र में दूल्हे के मामा को डंडे से पीटा, मौत।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। थाना क्षेत्र के ग्राम धनश्यामपुर में बरात संग आए दूल्हा के मामा को विवाद होने पर डंडे से पीट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

    यह है पूरा मामला

    गांव में रोशनलाल की पुत्री की बरात अजीम नगर थाने के ग्राम खेडा सिमौदिया से आई थी। बरात चढ़त के बाद खाना भी हो गया था। ककरौआ के मझरा निवासी दूल्हे के मामा राजेंद्र खाना खाकर वापस लौटने की तैयारी में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान उनका लड़की के गांव के सोनू से विवाद हो गया। सोनू ने उनसे तंबाकू मांगी थी। इसी को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि सोनू व उसके साथी डंडे निकाल लाए और राजेंद्र पर हमला कर दिया। उनके सिर आदि पर डंडा लगने से वह गिर पड़े। 

    इसी दौरान भीड़ जुटने पर हमलावर खिसक गए, जबकि राजेंद्र को उपचार के लिए लेकर जाया जाने लगा। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इससे गांव में सन्नाटा छा गया। शादी की खुशियां फीकीं पड़ गई। 

    बाद में मृतक पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच की। देर रात तक मृतक पक्ष द्वारा तहरीर देने की तैयारी चल रही थी। 

    गांव के काफी लोग थाने पर जमा थे। थाना के क्राइम प्रभारी मान चंद का कहना है कि अभी घटना की तहरीर नहीं मिली है। पूरे मामले की जानकारी की जा रही है।