Move to Jagran APP

जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रहें सावधान

रामपुर जिले में मलेरिया और टाइफाइड के बाद अब डेंगू बुखार भी तेजी से पैल रहा है। इसके मरीजों का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है। ऐसे में अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। डेंगू आशंकितों की जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था की जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Nov 2021 10:48 PM (IST)Updated: Sun, 14 Nov 2021 10:48 PM (IST)
जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रहें सावधान
जिले में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, रहें सावधान

रामपुर : जिले में मलेरिया और टाइफाइड के बाद अब डेंगू बुखार भी तेजी से पैल रहा है। इसके मरीजों का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है। ऐसे में अब ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। डेंगू आशंकितों की जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी रविद्र कुमार मांदड़ भी डेंगू बुखार से निबटने को गंभीर हैं। उनके द्वारा कलक्ट्रेट में कंट्रोल की भी स्थापना की गई है, जहां से डेंगू के मरीजों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक डोर टू डोर सर्वे में 176 डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए हैं। इन चिन्हित डेंगू के मरीजों में से 132 ठीक हो चुके हैं, जबकि 44 एक्टिव हैं। इनमें दो मरीजों का जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में उपचार चल रहा है, जबकि 42 घर या निजी अस्पतालों में उपचार ले रहे हैं। डेंगू की रोकथाम को सर्वे कार्य जारी है। इसके अलावा जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी व पीएचसी पर डेंगू वार्ड बना है, जहां डेंगू आशंकितों को भर्ती किया जाता है। जिला अस्पताल में डेंगू की जांच की मुफ्त सुविधा उपलब्ध है। बुखार होने पर कंट्रोल रूम में करें फोन

loksabha election banner

जिलाधिकारी का कहना है कि यदि किसी को भी बुखार आ रहा है तो वह कंट्रोल रूम के नंबर 7247833311, 7535844422 पर अवश्य संपर्क करें। इन नंबरों पर संपर्क न होने की स्थिति में 0595-2350404, 0595-2352498 मिला सकते हैं। कंट्रोल रूम में कार्यरत डा. शाहनवाज और फार्मासिस्ट आमिर मसूद द्वारा फोन के माध्यम से डेंगू संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है। साथ ही डेंगू जैसे लक्षणों वाले बुखार से पीड़ित लोगों को कंट्रोल रूम के माध्यम से जरूरी परामर्श/उपचार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। ऐसे करें डेंगू की पहचान

1. अचानक तेज बुखार आना।

2. सिर में आगे की ओर तेज दर्द होना।

3. आंखों के पीछे दर्द होना। आंखों को हिलाने में तेज दर्द होना।

4. मांस पेशियों और जोड़ों में दर्द होना।

5. जी घबराना और उल्टी आना। डेंगू से ऐसे करें बचाव

1. डेंगू मच्छर दिन में काटता है, इसलिए पूरी आस्तीन की कमीज और पेंट पहनें। जूते मौजे पहनकर ही बाहर जाएं।

2. घर के अंदर या बाहर पानी इकट्ठा न होने दें। कूलर, गमले, टायर आदि में जमा पानी को तुरंत फेंक दें।

3. कूलर का पानी रोजाना बदलते रहें।

4. घर के बाहर नाली में केरोसीन डाल दें, जिससे मच्छर का लार्वा पनपने न पाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.