Move to Jagran APP

समर्पण दिवस के रूप में मनाई दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

समर्पण दिवस के रूप में मनाई दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Feb 2020 11:42 PM (IST)Updated: Tue, 11 Feb 2020 11:42 PM (IST)
समर्पण दिवस के रूप में मनाई दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि
समर्पण दिवस के रूप में मनाई दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

जागरण संवाददाता, रामपुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि को भाजपाइयों ने समपर्ण दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सभी सेक्टर में पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला।

prime article banner

उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल ने आदर्श कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के स्थापित मूल्यों व विचारों का अनुसरण करते हुए भारतीय जनता पार्टी देश व दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। समाज के अंतिम व्यक्ति, जो सबसे निचले पायदान पर है, उसके कल्याण व उद्धार के लिए भाजपा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है। आज पूरे दिश में राष्ट्रवाद की भावना बलवति हुई है। देश की जनता देश के लिए जागरूक हो रही है। कहा आज दीन दयाल उपाध्याय जी के बताए मार्ग पर चलकर देश को गौरवशाली बनाने का संकल्प लेने का दिन है।

निवर्तमान नगराध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जी ने हम सबको अपने निजी स्वार्थ त्यागकर देश व समाज के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। आज समर्पण दिवस पर हम सब उनके मार्गदर्शन पर चलने का संकल्प लेंगे। इस अवसर पर सिविल लाइंस क्षेत्र में सेक्टर विद्या मंदिर और सेक्टर गन्ना समिति में गोष्ठी भी आयोजित की गई।

इस मौके पर प्रभात अग्रवाल, अशोक सैनी, अशोक विशनोई, सुरेश बाबू गुप्ता, प्रमोद आहूजा, आशु गुप्ता, अजय प्रधान, राधेश्याम अरोरा, विनोद सैनी, सुंदर लाल सिघानिया, शोभित अग्रवाल, अजय अरोरा, धर्मदास सैनी, राकेश टंडन, जागन सिंह, कृष्ण अवतार लोधी, अशोक राठौर, राम गोपाल, राजू सक्सेना, सूरज सैनी आदि मौजूद रहे। पंडित दीन दयाल के जीवन से प्रेरणा लें भाजपाई

फोटो - 10

जासं, रामपुर : जिला महामंत्री हंसराज पप्पू ने परम और भौपतपुर सेक्टर में कार्यक्रम किए। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कहा कि जनसंघ की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने राष्ट्रवाद की विचारधारा को आगे बढ़ाया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उनके योगदान को स्मरण करें। उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ते रहें। इस मौके पर जिला महामंत्री प्रेम शंकर पांडेय, भौपतपुर सेक्टर के संयोजक शांति स्वरूप शर्मा, परम सेक्टर संयोजक यशपाल, टीटू प्रधान, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

उधर, खुसरोबाग सेक्टर में संयोजक फरहत अली खां, डूंगरपुर में फूल खां, बाजोड़ी टोला में वजाहत खां, ठोठर में रियाज खां ने कार्यक्रम आयोजित किया। इनमें मुख्य अतिथि भारत भूषण गुप्ता ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर फूल खां, अकरम खां, नईम खां, रियाज खां, लईक अहमद खां, अफजाल, जय प्रकाश, प्रिस शर्मा, राकेश फुलेरिया आदि मौजूद रहे।

उधर, स्वदेशी जागरण मंच के कार्यक्रम में भारत भूषण गुप्ता ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला संयोजक फरहत अली खां, जय प्रकाश, प्रिस शर्मा, विक्की सैनी, गुलाब सैनी, फूल खां, अकरम खां, राकेश फुलेरिया, अफजाल खां, लताफत खां, रियाज खां, नदीम खां आदि रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.