Azam Khan सीतापुर जेल में रहे थे 27 महीने, सलाखों के पीछे से ही जीता था यूपी विधानसभा चुनाव 2022

Azam Khan Cases इससे पहले भी आजम खां पूरे 27 महीने जेल में रह चुके हैं। लोकसभा चुनाव 2019 के बाद आजम खां पर लूटपाट डकैती धोखाधड़ी आचार संहिता उल्लंघन भैंस-बकरी चोरी आदि के आरोप में 100 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे।