गोकशी के खिलाफ भड़के हिन्दू संगठन
रामपुर । गोकशी को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए। अंबेडकर पार्क पर धरना दिया। इसके
रामपुर । गोकशी को लेकर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए। अंबेडकर पार्क पर धरना दिया। इसके बाद कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। पुलिस नोंकझोंक भी हुई। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। बाद में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए। यहां सभा हुई। गो सेवा आयोग के पूर्व सदस्य अनिल वशिष्ठ ने कहा कहा कि गाय भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू जनमानस में पूजनीय है। किन्तु, दुर्भाग्यवश जिस देश में दीर्घकाल से गोवंश को बचाने की परंपरा रही हो, वहीं मुस्लिम एवं ईसाइ समुदाय के लोग गोकशी कर रहे हैं। गोमांस निर्यात कर विदेशी धन अर्जित करने के लालच में बड़े पैमाने पर गोहत्या हो रही है। हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यह हालात तब हैं, जब सरकार ने गोहत्या पर प्रतिबंध लगा रखा है। गोहत्यारों को सात साल की कैद एवं दस हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। लेकिन, मांस माफिया पुलिस कर्मियों से सांठगांठ कर इस घिनौने कृत्य को अंजाम दे रहे हैं। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनंजय पाठक ने कहा कि गाय हिन्दू समाज की अंर्तरात्मा में बसती है। लिहाजा, रामपुर में गौकशी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी ने एकसुर में मांग करते हुए कहा कि गोकशी रोकने के लिए जिला प्रशासन जगह जगह एवं शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर पुलिस चौकियां बनाए। गायों की तस्करी को रोके और शहर में प्रवेश करने पर तुरंत गोवंश को पकड़ा जाए। गोभक्तों की सूचना पर पुलिस तुरंत कार्य करे और रास्तों में गाय लाने वालों से पशुओं को उनके कब्जे से छुड़ाया जाए। साथ गोरक्षकों को सुरक्षा प्रदान की जाए। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इसके बाद गौकशी बंद नहीं हुई, तो गोभक्त खुद गोवंश को रोकेंगे। इस अवसर पर जुगेश अरोड़ा कुक्कू, छत्रपाल यादव, अनुज सक्सेना, ठाकुर विष्णु ¨सह, परागमणि वशिष्ठ, कृष्णपाल सैनी, रामगोपाल कश्यप, विक्की रुहेला,, सुरेश बाबू राजपूत, रामौतार लोधी, जगदीश सरन शर्मा, नंदराम कश्यप, प्रमोद कुमार लोधी, चन्द्रपाल ¨सह सागर आदि उपस्थित रहे।