Move to Jagran APP

युवा शक्ति के हैं तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान

रैली निकालकर मतदाताओं को किया गया जागरूक जिले भर में हुए मतदाता दिवस पर आयोजन

By JagranEdited By: Published: Mon, 25 Jan 2021 11:55 PM (IST)Updated: Mon, 25 Jan 2021 11:55 PM (IST)
युवा शक्ति के हैं तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान
युवा शक्ति के हैं तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान

अमेठी: भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। यह बातें जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, गौरीगंज में आयोजित 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कही।

loksabha election banner

अपर जिला अधिकारी सुशील प्रताप सिंह ने कहाकि मतदाताओं की जागरुकता लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बने युवाओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया एवं मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व डीएम ने बच्चों द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में एसडीएम संजीव कुमार मौर्या, आशुतोष मिश्रा, तहसीलदार,घनश्याम भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

सभी विभागों में मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता को लेकर जिले के सभी विभाग कार्यालय में मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ. आशुतोष कुमार दुबे ने सीएमओ कार्यालय तो सीडीओ डॉ. अंकुर लाठर, डीपीआरओ, डीडीओ, पीड़ी ने विकास भवन में शपथ दिलाई। एआरटीओ सर्वेश सिंह ने सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय में कर्मचारियों को शपथ दिलाई और यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता के साथ ही मिशन नारी शक्ति की भावना का प्रसार करने की बात कही। सभी को लेना चाहिए मतदान में हिस्सा

फुरसतगंज : राजकीय इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई रैली क्षेत्र की विभिन्न मार्गों से होते हुए पुन: कालेज पहुंची। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते हुए आगे बढ़ रहे थे। छात्र-छात्राओं ने युवा शक्ति के तीन हैं काम शिक्षा सेवा और मतदान, बहनों का है भाई से कहना चलो भईया वोट है करना, चाचा चाची मत घबराना, मत डालने जरूर जाना आदि गगन भेदी नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। प्रधानाचार्य संदीप चौधरी ने कहा कि मत करना हम सब का कर्तव्य है। इसलिए सभी को मतदान अवश्य करना चाहिये। इस मौके पर राकेश कुमार, डा. देवेश, चंद्र प्रकाश, अनुपम कुमार, राम आसरे वर्मा, भागवत प्रसाद, हर गोविद सहित तमाम लोग मौजूद रहे। शहर में निकली मतदाता जागरूकता रैली

अमेठी : एसडीएम महात्मा सिंह व सीओ अर्पित कपूर की अगुवाई में शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में तहसीलदार पवन कुमार शर्मा, बार एसोसिएशन सचिव उपेन्द्र शुक्ला, शासकीय अधिवक्ता दिनेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे। राजर्षि रण†जय सिंह आसलदेव पीजी कालेज पीपरपुर में मतदाता दिवस मनाया गया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुए आयोजित

बाजारशुकुल : बरसंडा, मकदूमपुर, कुटी ब्रम्हचारी, पूरे ख्वाजा, तेंदुआ खास, पूरे स्वयंबर, सौना, तेतारपुर आदि स्कूलों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.