Move to Jagran APP

लाइव-सियासत का यह दर सूना-सूना लागे..

रायबरेली समय पूर्वान्ह करीब 1130 बजे। दीवानी कचहरी के सामने स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय भव

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Nov 2020 12:09 AM (IST)Updated: Sat, 21 Nov 2020 12:09 AM (IST)
लाइव-सियासत का यह दर सूना-सूना लागे..
लाइव-सियासत का यह दर सूना-सूना लागे..

रायबरेली : समय पूर्वान्ह करीब 11:30 बजे। दीवानी कचहरी के सामने स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय भवन। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के लिए यह कार्यालय नाक, आंख व कान का काम करता है। समय का ही फेर है कि सियासत का यह दर अब सूना-सूना लग रहा। अतिक्रमण के चलते इस स्वर्णिम अतीत वाले कार्यालय की आभा गुम है। कार्यालय में प्रवेश भी मुश्किल है।

loksabha election banner

प्रवेशद्वार के बाईं ओर छोला-भटूरा की दुकान सजी है। इस पर ग्राहकों की भीड़ है। कार्यालय के सामने बाइकों की कतार है। ऐसे में बड़ी मुश्किल से आवागमन हो रहा था। दफ्तर में जिला उपाध्यक्ष व संगठन प्रभारी विजय शंकर अग्निहोत्री, निवर्तमान शहर महासचिव आशीष द्विवेदी और मोहित सिंह से गुफ्तगू कर रहे थे। जबकि शहर अध्यक्ष का कार्यालय बंद मिला। बाहर बैठे दो युवा कार्यकर्ता शायद उनके आने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि कुछ देर बाद शहर अध्यक्ष आ गए। अंदर हाल में एक किनारे मोहम्मद हफीज कुछ कागज लिए खड़े नजर आए। बताया कि वह करीब 40 किमी दूरी लालगंज के बहाई गांव से आए हैं। गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इंदिरा जी के समय से पार्टी से जुड़े हैं, कुछ मदद की आस है। अभी कोई नहीं मिला। सांसद प्रतिनिधि, पीआरओ, और जनशिकायतों का लेखाजोखा रखने वाले कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे। यहां कार्यालय संचालन के सिस्टम होने के बावजूद सूनापन अखरने वाला है।

इनसेट

वीरों से खाली नहीं धरती..

संगठन का कार्य देख रहे विजय शंकर अग्निहोत्री कहते हैं कि पिछली बार पंचायत चुनाव तक में सक्रिय भागीदारी रही। इस बार भी इसकी तैयारी है। जिनको माननीय बनाया, अब वह साथ नहीं? इस पर बोले कि धरती वीरों से खाली नहीं? है। किसको उनके मुकाबले लाना है, इसका निर्णय हाइकमान करेगा। वहीं, शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने मोहम्मद हफीज से मिलकर समस्या सुनी। साथ ही इलाज के लिए कुछ और दस्तावेज साथ लाने के लिए कहा। चिकित्सीय सुविधाओं की बदहाली के सवाल का जवाब देने के बजाय कन्नी काटते रहे। यहां पर सबको अलग-अलग है जिम्मेदारी

जनता से जुड़ाव बना रहे, शायद इसी उद्देश्य से सांसद सोनिया गांधी ने कार्यालय को माकूल सुविधाएं प्रदान की हैं। सबको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। संगठन का कार्य जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर अग्निहोत्री, प्रशासनिक निर्मल शुक्ल और चिकित्सा संबंधी धीरज श्रीवास्तव देख रहे हैं। इसके अलावा पंकज सोनकर को पीआरओ जिम्मेदारी मिली है। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए वाट्सएप ग्रुप बनाकर 400 सदस्यों को जोड़े जाने का दावा किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.