Move to Jagran APP

शिक्षक ही बच्चों को अच्छी राह दिखाता है : डीएम

रायबरेली : जिलेभर में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनी। बच्चों

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Sep 2018 12:27 AM (IST)Updated: Thu, 06 Sep 2018 12:27 AM (IST)
शिक्षक ही बच्चों को अच्छी राह दिखाता है : डीएम
शिक्षक ही बच्चों को अच्छी राह दिखाता है : डीएम

रायबरेली : जिलेभर में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनी। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम पेश किए और गुरुजनों को उपहार भेंट किए। गुरु भी बच्चों के स्नेह से अभिभूत दिखे। शिक्षक दिवस का मुख्य समारोह बचत भवन सभागार में हुआ। यहां जिला बेसिक शिक्षा के नई दिशा कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को डीएम ने सम्मानित किया। साथ ही प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत 159 शिक्षक-शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया।

loksabha election banner

डीएम संजय कुमार खत्री ने शिक्षक समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। उत्कृष्ट योगदान के लिए नई दिशा से जुड़े अध्यापक, अध्यापिकाओं व खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि ई-डायरी, नई दिशा, साफ्टवेयर से पूरे जनपद की बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी गतिविधियों को अच्छी तरह से प्रोजेक्ट करने के लिए इसे पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए। डीएम ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों को एक अच्छी राह दिखाता है। धरती पर जितने प्राणी है उनमें से सबसे अच्छा मनुष्य है और उसे अच्छा बनाने का कार्य एक शिक्षक ही करता है। कार्यक्रम को मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, बीएसए पीएन ¨सह आदि ने भी सम्बोधित किया। बीएसएस पब्लिक स्कूल के अमोल विहार एवं इंदिरानगर शाखा के बच्चों ने शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रबंध निदेशक बीएल ¨सह, प्रधानाचार्य बीआर प्रजापति, जनसम्पर्क अधिकारी कमल शर्मा, समन्यवयक विकास ¨सह, जूनियर शाखा की प्रधानाचार्या आरती श्रीवास्तव तथा समन्वयक पूर्णिमा ¨सह समेत विवेक श्रीवास्तव, एसके ¨सह, आदित्य कुमार समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। रेयान इंटरनेशन स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य विनीश नायर को बच्चों ने उपहार दिया। इसी तरह लखनऊ पब्लिक स्कूल, सेंट पीटर्स कालेज में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद ¨सह ने राधा कृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला। रोटरी क्लब में भी शिक्षक दिवस मनाया गया। अध्यक्ष उमेश सिकरिया ने रोटरी क्लब के प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाली शिक्षिकाओं व प्रशिक्षार्थियों का स्वागत किया। वरिष्ठ शिक्षक नरेश चंद्र सहित आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर पं¨पदर ¨सह सलूजा, विकास दीक्षित, विमल तलरेजा, सुक्खू लाल चांदवानी, राकेश चंदनानी, संजय सब्बरवाल, आरके सोनी, डा किरन गुप्ता आदि मौजूद रहे। ़फीरो•ा गांधी कॉलेज के ¨हदी विभाग में शिक्षक दिवस के अवसर पर एमए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा हर्षोल्लास के साथ शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. राधाकृष्णन को याद करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ बद्री दत्त मिश्र ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डा किरण श्रीवास्तव, डॉ अजय ¨सह, डॉ संतोष पांडेय, डॉ अजेंद्र ¨सह, डॉ चम्पा श्रीवास्तव, डॉ स्नेहलता आदि उपस्थित रहे।

इनसेट---21 शिक्षकों का सम्मान

जमुनापुर स्थित सुदक्षिणा पब्लिक स्कूल ऊंचाहार में 21 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रबंधक सुभाष चंद्र द्विवेदी ने डा.राधा कृष्णन्न के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर राम ¨सह, अनामिका रिया, मुस्कान बानो, करिश्मा, श्रद्धा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संवादसूत्र परशदेपुर: क्षेत्र के शिव विद्या मंदिर इंटर कालेज रमसापुर, एमडी पब्लिक स्कूल, एनएच पब्लिक स्कूल व गोल्डेन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया।

संवादसूत्र, सरेनी : महात्माबुद्ध इण्टर कालेज हुल्लापुर में प्रधानाचार्य कपूर ¨सह यादव ने कहा कि हमारे देश में गुरूओ के सम्मान की परम्परा काफी प्राचीन है। इस मौके पर कई शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इसी तरह इण्टर कालेज दुधवन, सरेनी सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज लखनापुर सरेनी, आदर्श विद्यालय, बेनीमाधवगंज, एसएम ¨सह, सरस्वती विद्यामंदिर, श्री अंबर ¨सह इंटर कालेज बैरूआ में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रामप्रताप ¨सह प्रधानाचार्य , मनीष ¨सह, दीप्ति ¨सह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, डा अशोक त्रिवेदी, करन ¨सह, चन्दन ¨सह, राकेश जायसवाल, अनूपा पाण्डेय नीरज आदि मौजूद रहे।

संवादसूत्र, खीरों : शिक्षक दिवस पर सरस्वती इंटर कालेज में छात्र संसद का आयोजन किया गया। शिक्षक उदय बाजपेयी ने बच्चों को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के बारे में बताया। विद्यालय संचालन और प्रबंधन से सम्बंधित सवाल बच्चों द्वारा प्रबन्ध तंत्र से पूछे गए, जिनके जवाब प्रबंधक बीडी चक्रवर्ती ने दिए।

संवादसूत्र, हरचंदपुर : शिक्षक दिवस पर बाल विद्या मंदिर गंगागंज में विद्यालय कि शिक्षकों का सम्मान किया गया। शिक्षक रामविलास वर्मा को विशेष सम्मान मुख्य अतिथि नेशनल इंटर कॉलेज रायबरेली के पूर्व प्राचार्य रामानुज ¨सह ने दिया। इसी तरह जनपद इंटर कॉलेज हरचंदपुर, एबीएस पब्लिक स्कूल, मोदी पब्लिक स्कूल, चंद्रपाल इंटर कॉलेज में भी शिक्षक दिवस मनाया गया।

संवादसूत्र, शिवगढ़ : विकास क्षेत्र शिवगढ़ के बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज, न्यू पब्लिक अकादमी भवानीगढ़, कैरियर प्लस पब्लिक इंटर कॉलेज शिवगढ़, बीआरसी में शिक्षक दिवस मनाया गया बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

संवादसूत्र, सलोन : डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर निमिषा कांवेंट स्कूल मटका व सिटिजन इंटर कालेज सलोन में बच्चो द्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। निमिषा कान्वेंट स्कूल मटका के शैक्षिक निदेशक केके उपाध्याय एवं प्रधानाचार्य रीना मिश्रा ने डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। सिटिजन इंटर कालेज सलोन के प्रबंधक राकेश शुक्ला व प्रधानाचार्या मिथिलेश शुक्ला ने विद्यालय के शिक्षकों व बच्चों के साथ केक काटा।

संवादसूत्र, महराजगंज: न्यू स्टैण्डर्ड हायर एजूकेशन सलेथू में प्रबंधक शशिकांत शर्मा ने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपने गुरूजनों का सम्मान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.