Move to Jagran APP

रन फॉर यूनिटी में दिखी एकता की झलक

रायबरेली : सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती बुधवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। समारोहों के

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 12:22 AM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 12:22 AM (IST)
रन फॉर यूनिटी में दिखी एकता की झलक
रन फॉर यूनिटी में दिखी एकता की झलक

रायबरेली : सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती बुधवार को जिले में धूमधाम से मनाई गई। समारोहों के माध्यम से उन्हें याद किया गया। वहीं रन फॉर यूनिटी में एकता की झलक देखने को मिली। इसमें हर खासोआम ने भाग लिया। वहीं दफ्तरों में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार, पुलिस अधीक्षक सुजाता ¨सह ने एसपी कार्यालय, सीडीओ राकेश कुमार ने विकास भवन के सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई। कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता मजबूत करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एडीएम एफआर डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, नगर मजिस्ट्रेट जयचंद्र पांडेय, मुख्य कोषाधिकारी जितेंद्र ¨सह, डीडीओ एके वैश्य, समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण कुमार ¨सह आदि ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रथम में अधीक्षण अभियंता पंकज श्रीवास्तव ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर मनोज कुमार, दीन वारिस, पवन ¨सह, स्मिता श्रीवास्तव, शफीक, हीरामणि, दिनेश ¨सह मौजूद रहे। जिला कुर्मी समाज की ओर से जयंती पर देदौर पार्क में समारोह हुआ। काशी विद्यापीठ के पूर्व कुलपति डॉ. रामअवधराम वर्मा, इं. अमरजीत ¨सह आदि ने सरदार पटेल को किसानों का नायक बताया।

दौड़े भाजपाई एकजुटता का दिया संदेश

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर भाजपाई शहीद चौक पर एकत्र हुए। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी की अगुवाई में पूर्व जिलाध्यक्ष पशुपतिशंकर बाजपेयी, अजय त्रिपाठी, आरबी ¨सह, अमरेश मौर्या, अनीता श्रीवास्तव, विनोद बाजपेयी, संतोष गुप्ता आदि ने दौड़ लगाकर एकजुटता का संदेश दिया।

ऊंचाहार में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया की अगुवाई में दिलीप यादव, देवेंद्र ¨सह, उत्कृष्ट मौर्य, शिवम ¨सह, अभिलाष कौशल, सोनू ¨सह आदि कार्यकर्ता दौड़ में शामिल हुए। वहीं तहसील में एसडीएम प्रदीप कुमार वर्मा, तहसीलदार शालिनी ¨सह, नायब तहसीलदार रामदेव, कानून गो उमाशंकर, अखिलेश, लेखपाल विनोद कुमार, सीबी ¨सह, उमेश कुमार आदि ने लौह पुरुष पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उधर, नगर पंचायत की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर रन ़फॉर यूनिटी में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया।,

लालगंज कस्बे के बेहटा चौराहे से निकली रन फॉर यूनिटी में भाजपाइयों ने दौड़ लगाई। वीरापासी चौक पर नुक्कड़ सभा हुई। इसमें सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर ¨सह की अगुवाई में सभी लोग हनुमान मंदिर के निकट एकत्र हुए। आचार्य नगर, मेन रोड,, करूणा बाजार चौराहा होते हुए वीरापासी चौक पर पहुंचे। इस मौके पर चंद्र प्रकाश पांडेय, शिव प्रकाश पांडेय, धनंजय ¨सह, रामसुमेर लोधी, कैलाश बाजपेई आदि मौजूद रहे। अव्यवस्थाओं के कारण वीरापासी चौक के निकट जाम लग गया। इस पर भाजपा विधायक ने नाराजगी भी जताई।

डीह में राजकीय इंटर कालेज डीह व परिषदीय विद्यालयों में सरदार पटेल के जीवन परिचय व देश के प्रति दिये गए योगदान के बारे में बताया। इस मौके पर प्रधानाचार्य विनोद कुमार, अनुष्मा ¨सह, सुशील ¨सह, ममता यादव, स्मिता श्रीवास्तव मौजूद रही। अमर ¨सह डिग्री कालेज की तरफ से एकता दौड़ का आयोजन हुआ। 10 स्थानों पर आये प्रतिभागियों को सुभाष त्रिपाठी राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त, दलबहादुर कोरी विधायक सलोन, उदय विक्रम ¨सह ब्लाक प्रमुख डीह, वीरेंद्र मिश्रा, अभिषेक ¨सह ने पुरस्कृत किया गया। इसमें राहुल, शहबाज, अंकित, सद्दाम, देवेंद्र पुरस्कृत हुए।

सलोन के सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. शांति भूषण ¨सह की देखरेख में रन फार यूनिटी का आयोजन हुआ। सर्वोदय विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अमित भारती ने शपथ दिलाई। इसी तरह सिटिजन इंटरमीडिएट कालेज में प्रबंधक राकेश शुक्ला, प्रधानाचार्य मिथिलेश शुक्ला, मॉडर्न पब्लिक इंटरमीडिएट कॉलेज, निमिषा कन्वेंट स्कूल, पारी पब्लिक स्कूल, कान्ह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज करहिया बाजार समेत तमाम विद्यालयो में एकता दिवस मनाया गया।

महराजगंज में एमएलसी दिनेश प्रताप ¨सह, क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत ने अगुवाई की। कहा कि देश समृद्ध राष्ट्र की ओर चल चुका है। इस मौके पर विद्यासागर अवस्थी, प्रेम मिश्र, भूपेश मिश्र, सतेंद्र प्रताप ¨सह, सरदार फतेह ¨सह, गया प्रसाद लोधी, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे।

स्कूलों में धूमधाम से मनाई गई जयंती

बछरावां क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में धूमधाम से लौह पुरुष की जयंती मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय सैदपुर बेहटा, गोझवा, समोधा, सुदौली, इचौली सहित समस्त परिषदीय विद्यालयों में कार्यक्रम हुए। इस मौके पर आशुतोष शुक्ला, जयलक्ष्मी, मुकुट बिहारी मिश्रा, लोकतंत्र, वेद प्रकाश शुक्ला, राजीव शुक्ला, रामायणी, सुधा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.