Move to Jagran APP

रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री फिर बनी राजनीति का अखाड़ा, इस बार निगमीकरण को बनाया मुद्दा

राजनीति रायबरेली रेल डिब्बा कारखाना के लिए नई बात नहीं लेकिन मंगलवार को कारखाने की नींव रखने वाली सोनिया गांधी ने संसद में यह प्रकरण उठाया तो मुद्दा राष्ट्रीय पटल पर छा गया।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 11:32 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 11:32 AM (IST)
रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री फिर बनी राजनीति का अखाड़ा, इस बार निगमीकरण को बनाया मुद्दा
रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री फिर बनी राजनीति का अखाड़ा, इस बार निगमीकरण को बनाया मुद्दा

रायबरेली [रसिक द्विवेदी]। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) को लेकर इस समय सियासत गर्म है। पक्ष हो या विपक्ष, हर जुबां पर इसी का नाम है। मुद्दा इसके निगमीकरण का है। कहीं विरोध है तो कोई क्षेत्रीय हित की बात कहकर सरकार के साथ खड़ा है। राजनीति आरेडिका के लिए नई बात नहीं, लेकिन मंगलवार को कारखाने की नींव रखने वाली सोनिया गांधी ने संसद में यह प्रकरण उठाया तो मुद्दा राष्ट्रीय पटल पर छा गया। 

loksabha election banner

उधर, रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा तो इधर, बीते लोकसभा चुनाव में उन्हें टक्कर देने वाले एमएलसी दिनेश सिंह ने सरकार का समर्थन किया। निगमीकरण को क्षेत्रीय लोगों के लिए हितकारी बताया। इस फैक्ट्री को लेकर राजनीति कोई पहली बार नहीं हो रही है। शिलान्यास के पहले ही केंद्र की तत्कालीन कांग्रेस और राज्य की बसपा सरकार फैक्ट्री को लेकर आमने-सामने आ गईं थीं। मुद्दा जमीन का था।

बड़ा आरोप यह भी था कि सूबे की सरकार चाहती थी कि फैक्ट्री न लगे। जमीन न देने के लिए किसानों पर भारी दबाव बनाया गया, लेकिन किसान चाहते थे कि फैक्ट्री लगे। इसकी खातिर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। तब कहीं भू अधिग्रहण हुआ। इसके बाद साल 2007 में इसकी शिला रखी गई। बीते लोकसभा चुनाव में भी यह फैक्ट्री मुद्दा रही। यहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा की थी। पीएम सबसे ज्यादा इसी पर बोले भी थे। इस तरह आरेडिका का राजनीति से पुराना रिश्ता रहा। समय-समय पर फैक्ट्री इसे लेकर चर्चाओं में रही। इस बार निगमीकरण की पहल मात्र से यह सुर्खियों में आ गई है।

आरेडिका की भौगोलिक स्थिति

  • कारखाने की कुल लागत : 3192 करोड़
  • कारखाना की भूमि : 167 हेक्टेयर
  • आवासीय क्षेत्र की भूमि : 353 हेक्टेयर
  • रेल कनेक्टिविटी की भूमि : 20 हेक्टेयर
  • कारखाने के लिए कुल भूमि अधिग्रहण : 540 हेक्टेयर

आरेडिका में उत्पादन की रफ्तार पर एक नजर 

वर्ष          :   कोच

2011-12 : 18

2012-13 : 70

2013-14 : 130

2014-15 : 140

2015-16 : 285

2016-17 : 576

2017-18 : 711

2018-19 : 1422


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.