Move to Jagran APP

जिले का चहुंमुखी विकास कराना हमारा फर्ज : उपमुख्यमंत्री

जिले का चहुंमुखी विकास कराना हमारा फर्ज- उपमुख्यमंत्री

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Aug 2022 10:50 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2022 10:50 PM (IST)
जिले का चहुंमुखी विकास कराना हमारा फर्ज : उपमुख्यमंत्री
जिले का चहुंमुखी विकास कराना हमारा फर्ज : उपमुख्यमंत्री

जिले का चहुंमुखी विकास कराना हमारा फर्ज : उपमुख्यमंत्री

loksabha election banner

रायबरेली : उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को बचत भवन में समीक्षा बैठक की। सभी योजनाओं की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि चहुंमुखी विकास करना हमारा फर्ज है। जिले को हम नंबर एक पर लाएंगे। विकास कार्यों को गति मिलेगी और कानून का राज होगा। आम जनता को किसी तरह की परेशानी न होने पाए, इसका ध्यान रखें। अधिकारी सही से काम करें। अधिक बिजली बिल और विद्युत आपूर्ति को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। डिप्टी सीएम का हेलीकाप्टर फीरोज गांधी कालेज में बने हेलीपैड पर उतरा। वहां से सीधे वह कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन पहुंचे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के साथ कानून व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी को सुचारु रूप से बिजली मिले। खराब ट्रांसफार्मर समय से बदले जाएं। गलत बिजली बिल के मामलों को कैंप लगाकर निपटाया जाए। बरसात के कारण सड़कों में गड्ढे हो गए हैं, उन्हें गड्ढामुक्त करने की कार्ययोजना बनाई जाए। सबको निशुल्क दवाएं मिलें और जांच की जाए। चिकित्सक समय से बैठें। सरकार पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करा रही है। किसी भी मरीज को दवाओं के अभाव में वापस न किया जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक है कि तहसील स्तर पर इस बारे में समीक्षा बैठकें की जाएं। सीएचसी में आने वाले रोगियों को जरूरी होने पर ही जिला अस्पताल रेफर करें। उन्होंने संजीवनी एप के उपयोग, व्हीलचेयर, एंबुलेंस की स्थिति की समीक्षा के दौरान सीएमओ से कहा कि इसका नियमित रूप से अनुश्रवण करें। बचत भवन और जिला महिला अस्पताल में उन्हें खूब शिकायतें मिली। भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष नीलेश सचान ने कार्यकर्ताओं पर एफआइआर दर्ज करने की शिकायत की। डीएम माला श्रीवास्तव, सीडीओ प्रभाष कुमार, सीएमओ डा. वीरेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व पूजा मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट पल्लवी मिश्रा समेत अन्य मौजूद रहे। ...हैलो मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं: समीक्षा बैठक के दौरान जल निगम ग्रामीण क्षेत्र के सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार से पूछा कि आपकी सबसे अच्छी योजना कौन सी चल रही है। अफसर ने बताया कि कन्नावां पेयजल योजना। डिप्टी सीएम ने बछरावां के कन्नावां ग्राम प्रधान को फोन किया। प्रधान के फोन उठाते ही कहा कि हैलो मैं डिप्टी सीएम बोल रहा हूं। आपके यहां पानी की आपूर्ति मिल रही है या नहीं। अधिकारी आते हैं या नहीं। प्रधान के जवाब से डिप्टी सीएम संतुष्ट दिखे। उन्होंने पूछा कि अवर अभियंता को पहचानते हो या नहीं। कौन से हैं दाढ़ी वाले। इस पर प्रधान ने बताया कि हां दाढ़ी वाले। -हेलीपैड पर डिप्टी सीएम का स्वागत: हेलीपैड पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, सलोन विधायक अशोक कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, सुशील शर्मा, मीडिया प्रभारी विजय वाजपेयी, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र बहादुर सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, अभिषेक वर्मा, दिनेश त्रिपाठी, अनुभव कक्कड़, मोहित अग्रवाल ने स्वागत किया। विजय वाजपेयी ने डिप्टी सीएम से जिला महिला अस्पताल में अवैध वसूली की शिकायत की। डिप्टी सीएम ने कार्रवाई की बात कही। -ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का भी करें निरीक्षण: प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं के नामांकन व आपरेशन कायाकल्प की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीएसए और डीआइओएस नियमित रूप से सड़क किनारे स्कूलों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण कर स्थिति जानें। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को भेजी जाने वाली धनराशि के सदुपयोग की समीक्षा भी करें और अभिभावकों से लगातार संपर्क में रहें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.