Move to Jagran APP

सिर चढ़कर बोल रहा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग

रायबरेली : पुलवामा में सैनिकों पर आतंकी हमले को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। आक्रोश बढ

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Feb 2019 12:10 AM (IST)Updated: Tue, 19 Feb 2019 12:10 AM (IST)
सिर चढ़कर बोल रहा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग
सिर चढ़कर बोल रहा गुस्सा, सड़कों पर उतरे लोग

रायबरेली : पुलवामा में सैनिकों पर आतंकी हमले को लोग भुला नहीं पा रहे हैं। आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। सभी उम्र व वर्ग के लोगों का विरोध प्रदर्शनों दौर सोमवार को भी जारी रहा।

loksabha election banner

खीरों में कस्बे के साथ ही अतरहर, पाहो, सेमरी समेत अन्य गांवों में युवाओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला फूंका गया। महराजगंज में वकीलों, व्यापारियों, पत्रकारों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस निकाला। इस दौरान ज्योति प्रकाश अवस्थी, विद्यासागर अवस्थी, अजय श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, गिरीश चंद शुक्ला, देवी प्रसाद त्रिपाठी, मुस्ताक रायनी, मुनीर अहमद, नागेंद्र ¨सह, भानु त्रिपाठी, सरोज गौतम, देवी प्रसाद, सुरेंद्र श्रीवास्तव, केके शुक्ला, सतीश चंद्र द्विवेदी, भूपेश मिश्रा, केके यादव, अतुल पांडेय, राधेश्याम, ¨टकू अवस्थी, मनीष तिवारी, राजेश शुक्ला, सुभाष पांडेय, अजय श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, शिवाकांत अवस्थी, टीपी यादव, शिवम अवस्थी, सुमित कुमार, आनंद ¨सह, अर¨वद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

ऊंचाहार में व्यापारियों ने अगम पांडेय के नेतृत्व में जुलूस निकाला और आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर अनूप पाल, अंकित वर्मा, सोनू मिश्रा, बादल राय, अंकुर मिश्रा मौजूद रहे। लालगंज ब्लॉक के पीछे आदर्श नगर मोहल्ले में छोटे-छोट बच्चों अभय, अंशुल, अनुभव, रूद्र, यशू, अमन, शाहिल, आकाश, धीरू आदि ने हाथों में तिरंगे लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। वहीं यूथ कांग्रेस के युवाओं ने नगर में बाइक रैली निकाली। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हर्ष भदौरिया, जिला प्रवक्ता कमल ¨सह चौहान, नागेश ¨सह, विशाल शर्मा, रामपाल, रंजीत, अनुभव मौजूद रहे।

पाक और चीन को सबक सिखाने की मांग

शहर में सुबह से लेकर शाम तक कैंडल मार्च, जुलूस और श्रद्धांजलि सभाएं होती रहीं। सभासद धर्मेंद्र द्विवेदी, पूनम तिवारी, महादेव त्रिपाठी, डॉ.सुनील त्रिवेदी, डॉ.नितिन निगम, सैय्यद अनवर अली आदि ने कैंडल मार्च निकाला। शहर में किसान कल्याण एसो. ने विकास भवन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सदाशिव पांडेय, लालता प्रसाद शुक्ल, माला ¨सह, इब्राहिम खां आदि मौजूद रहे। राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान निदेशक डॉ.भारत साह और संयुक्त निदेशक अखिल सहाय की अगुवाई में संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं संवेदना व्यक्त की। उधर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर डॉ.राम बहादुर वर्मा, जिलामंत्री रामदीन विश्वकर्मा, शिव प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे। सलोन के सर्वोदय विद्यापीठ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शांति भूषण ¨सह के नेतृत्व में अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने कैंडल मार्च निकाला। वही दूसरी ओर टाइंस कम्प्यूटर के निदेशक अनीस अहमद के साथ अन्य छात्रों ने पैदल मार्च किया। लालगंज के ऐहार स्थित बाल्हेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भारी संख्या में लोगों ने शहीदों के चित्रों पर कैंडल जलाकर शोक जताया। दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रृद्धांजलि दी गयी।

लालगंज में शाम को बंद रहेगा बाजार

लालगंज : नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को गल्ला मंडी परिसर में व्यापारी एकत्र होंगे। जहां से पदयात्रा करते लोग तिकोना पार्क, सब्जी मंडी, सर्राफा मंडी, हनुमान मंदिर, आचार्य नगर रोड, मेन रोड होते हुए नगर पंचायत परिसर पहुंचेगे। जहां शहीदों को श्रृद्धांजलि दी जाएगी। वीरापासी तिराहे पर कैंडल मार्च होगा। इस दौरान शाम को बाजार बंद रहेगा।

घायलों के स्वास्थ्य के लिए किया यज्ञ

लालगंज : पुलवामा आतंकी हमले में घायल हुए सैनिक के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की खातिर सरेनी ब्लॉक क्षेत्र के सोहलेश्वर मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी गयी। यहां अजय ¨सह, नरेंद्र फौजी, प्रभात ¨सह, निखिल पांडेय, गोलू, सत्यापाल ¨सह, धर्मेंद्र ¨सह, रजोल त्रिवेदी मौजूद रहे।

मानव बम बनने को तैयार एक और युवा

लालगंज : आतंकी हमले में सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए लालगंज का एक और नौजवान मानव बम बनने को तैयार है। पहले रणगांव के एक युवक ने पीएम को पत्र भेजकर इसके लिए अनुमति मांगी थी। अब लालगंज के एक कुलदीप मिश्रा ने प्रधानमंत्री को ट्वीटर पर ट्वीट कर मानव बम बनकर पाकिस्तान भेजे जाने की बात कही है। कुलदीप ने लिखा है कि वह वीर जवानों के साथ कायराना हमले से आहत है। वह देश सेवा करना चाहता है। इसके लिए वह भी मानव बम बनकर पाकिस्तान जाने को तैयार है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.