Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेठी के लोगों ने पहली बार गरीब की बेटी को बनाया सांसद-स्मृति

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 25 Dec 2021 12:00 AM (IST)

    गांधी परिवार पर कसा तंज बोलीं- अब तक यहां पैसे वाले ही सांसद हुआ करते थे

    Hero Image
    अमेठी के लोगों ने पहली बार गरीब की बेटी को बनाया सांसद-स्मृति

    रायबरेली : केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने डीह सीएचसी में आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने रायबरेली और अमेठी के सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ईसीजी जांच की व्यवस्था करने की घोषणा की। गांधी (सोनिया-राहुल) परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यहां पैसे वाले सांसद हुआ करते थे। अमेठी के लोगों ने पहली बार गरीब की बेटी को सांसद बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पंचायत परशदेपुर के स्वर भारती विद्यालय में केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जब वे पैदा हुईं तो घर में 150 रुपये थे। मां घर-घर आचार और पिता पटरी पर बैठकर किताब बेचते थे। अमेठी की जनता ने गरीब की बेटी को सांसद बनाया है। ये बातें कहते हुए वे भावुक हो गईं। इसके पूर्व सीएचसी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वीआइपी जिले का दर्जा पाने वाले रायबरेली में आजादी के 75 साल में कोई आक्सीजन प्लांट नहीं बना था। अब यहां आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ हो गया। बताया कि हमारे बीच विश्व विख्यात हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी बोइंग की प्रतिनिधि प्रमिला भी हैं, जिनके सहयोग से तीन आक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के अधिकारियों और स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाली संस्था डाक्टर्स फार यू के प्रतिनिधि डा. रजत को मंच पर बुलाया।

    महल परिवार के बन गए, गरीबों के नहीं

    डीह में भी स्मृति इरानी ने गांधी परिवार का नाम लिए बिना कहा कि मेरे साथ दिल्ली से आ रहे लोग कह रहे थे कि दीदी अमेठी में तो 50 साल से एक परिवार का राज रहा है। वहां तो महल बने होंगे। मैंने जवाब में कहा कि महल परिवार के बन गए हैं, गरीब लोगों के नहीं।

    पूर्व सैनिकों व कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

    कांटा बाग में केंद्रीय मंत्री ने सेवानिवृत्त शिक्षकों, पूर्व सैनिकों और कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकाप्टर हादसे में बलिदान हुए सीडीएस बिपिन रावत व 13 अन्य सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।