Move to Jagran APP

नई भर्तियों की दिनभर हुई चर्चा, बैकफुट पर अफसरान

लालगंज (रायबरेली) भारतीय रेलवे बोर्ड का एक पत्र पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडि

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Apr 2019 12:39 AM (IST)Updated: Mon, 15 Apr 2019 06:19 AM (IST)
नई भर्तियों की दिनभर हुई चर्चा, बैकफुट पर अफसरान
नई भर्तियों की दिनभर हुई चर्चा, बैकफुट पर अफसरान

लालगंज (रायबरेली) : भारतीय रेलवे बोर्ड का एक पत्र पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह पत्र रेलकोच कारखाना में नई भर्तियों को लेकर था। इस चुनावी माहौल में नई भर्तियों की बात अफसरों से लेकर आम लोगों तक दिनभर होती रही। हालांकि महकमे अफसरों ने इस पर अपने गोलमोल जवाब दिया। यह कहा कि चुनाव बाद भर्तियां निकाली जाएंगी।

loksabha election banner

आधुनिक रेलकोच कारखाना निर्माण के समय 5082 कर्मचारियों की जरूरत बताई गई थी। नवंबर 2011 में केवल 2511 पद ही सृजित किए गए थे। जिसके सापेक्ष 2211 कर्मचारियों की तैनाती गई थी। वर्ष 2016 से लगातार कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग उठ रही है। कारखाने के जिम्मेदार अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को 1416 पद सृजित करने को पत्र भेजा था। लेकिन रेलवे बोर्ड ने पदों की संख्या घटाने को कहा था। जिस पर पहले 810 तथा बाद में 575 पदों के सृजन को लेकर पत्र भेजा गया। इसी दौरान चुनाव आचार संहिता लागू हो गई। वहीं रेलवे विभाग ने इसकी परवाह नहीं की। रेलवे बोर्ड की ओर से 357 पद सृजित करते हुए मंजूरी दे दी। यह पत्र वायरल हुआ, तो आरेडिका में हड़कंप मच गया। इसमें एसएसई के 55, जेई के 27 समेत कुल 357 पदों पर भर्ती स्वीकृत की बात कही जा रही है। चुनाव आचार संहिता में नई भर्तियों समेत सभी योजनाओं पर रोक लगा है। ऐसे में स्वीकृत देना कहीं न कहीं संदेश उत्पन्न कर रहा है।

कोट

नए पद की स्वीकृति मिली है। यह इंटरनल है। अभी भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू होगी। नए सरकार के गठन के बाद ही कुछ होगा।

-आरपी शर्मा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.