Move to Jagran APP

खेतों में लगी आग, 300 बीघे फसल खाक

ष्टह्मश्रश्चह्य ढ्डह्वह्मठ्ठह्लष्टह्मश्रश्चह्य ढ्डह्वह्मठ्ठह्लष्टह्मश्रश्चह्य ढ्डह्वह्मठ्ठह्ल

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Apr 2019 12:19 AM (IST)Updated: Sun, 14 Apr 2019 12:19 AM (IST)
खेतों में लगी आग, 300 बीघे फसल खाक
खेतों में लगी आग, 300 बीघे फसल खाक

परशदेपुर : क्षेत्र में शनिवार को भीषण अग्निकांड हुआ। आग ने अपना रौद्र रूप दिखाया। कहीं से आई छोटी से चिगारी पलक झपकते फैल गई। करीब दो किलोमीटर के दायरे के खेत आग की चपेट में आ गए। किसान देखते ही रह गए और 300 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे दमकल के कर्मियों ने आग को आगे फैलने से रोका।

loksabha election banner

चौकी क्षेत्र के अटावां, पूरे पंडित, जगतपुर, गोपालीपुर और सुरइयां गांव आपस में सटे हैं। यहां रहने वाले किसानों के खेत गांव के बाहर है। बताते हैं कि अटावां गांव के पास दोपहर में एक गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत से धुआं उठता देख किसानों में हड़कंप मच गया। लोग एकत्र हुए। आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू हुई। मगर, आग बढ़ती ही जा रही थी। चंद मिनटों में ही आग पांचों गांवों के किनारे स्थित खेतों तक फैल गई। सूचना पर रायबरेली और सलोन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां व कर्मचारी पहुंचे। घटना की जानकारी मिली तो सलोन एसडीएम आशीष सिंह, सलोन सीओ राघवेंद्र चतुर्वेदी, डीह एसओ अनिल सिंह समेत अन्य अफसर आ गए। करीब तीन से चार घंटे तक मशक्कत चली। इसके बाद आग बुझाई जा सकी।

इनसेट

इन किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

किसान संजय तिवारी की 18, राम किशोर यादव, गया प्रसाद, लल्लू, आशुतोष तिवारी, कमलेश पाण्डेय, सुनील, राम निहोर, चन्द्र प्रकाश पांडेय, काली प्रसाद, दिनेश मिश्रा की दो-दो बीघे, रामकिशोर सरोज, राम ऊजेर यादव, रजनी, दिनेश सिंह, जय बहादुर सिंह, जीतू सिंह की तीन-तीन बीघे, अमरेश, महेश, जगद श मौर्या की एक-एक बीघा, गौरीशंकर के छह बीघे, राधेश्याम, कालीदीन, सुखलाल की डेढ़-डेढ़ बीघे, महेश कुमार यादव और रामरतन की 15-15 बिस्वा खेत शामिल हैं। इन्हें मिलाकर करीब 70 किसान ऐसे हैं, जिनकी फसल जलकर खाक हो गई।

इनसेट

दिया मदद का भरोसा

घटना की सूचना पर भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी, डीह के ब्लॉक प्रमुख उदय विक्रम सिंह, छतोह के सुखबीर सिंह, राजेन्द्र यादव, कांग्रेस के छतोह ब्लॉक अध्यक्ष राजीव दिवेदी पहुंचे। अग्निपीड़ितों से मिलकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उधर, एसडीएम ने बताया कि लगभग 300 बीघे फसल जली गई। राजस्व टीम नुकसान का जायजा ले रही है। मुआवजा दिलाया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.