Move to Jagran APP

शिक्षा निदेशक ने पकड़ी खामी, एक ही विद्यालय के मिले दो कक्ष निरीक्षक

रायबरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को हाईस्कूल गणित के पेपर में शिक्षा निदेशक ने ए

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 12:12 AM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 12:12 AM (IST)
शिक्षा निदेशक ने पकड़ी खामी, एक ही विद्यालय के मिले दो कक्ष निरीक्षक
शिक्षा निदेशक ने पकड़ी खामी, एक ही विद्यालय के मिले दो कक्ष निरीक्षक

रायबरेली : यूपी बोर्ड परीक्षा में शनिवार को हाईस्कूल गणित के पेपर में शिक्षा निदेशक ने एक विद्यालय में अनियमितता पकड़ी है। निरीक्षण के दौरान एक ही विद्यालय दो कक्ष निरीक्षक कमरे में ड्यूटी करते मिले। इस पर फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी।

loksabha election banner

शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल गणित, जबकि इंटर में व्यापारिक संगठन एवं पत्र व्यवहार, कृषि भौतिकीय एवं जलवायु विज्ञान, कृषि जंतु विज्ञान की परीक्षा हुई। गणित में पंजीकृत 28578 में से 25660 उपस्थिति और 2918 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटर में पंजीकृत 803 में से 740 उपस्थित और 63 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 2981 ने परीक्षा छोड़ दी है।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने बछरावां और सलोन के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सलोन के मार्डन पब्लिक स्कूल के एक कमरे में विद्यालय के ही दोनों कक्ष निरीक्षक ड्यूटी करते मिले। केंद्र व्यवस्थापक को फटकार लगाते हुए नियमानुसार ड्यूटी कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा सर्वोदय इंटर कॉलेज, सिटीजन इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया। डीआइओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने बताया कि सचल दस्तों ने अलग-अलग केंद्रों का निरीक्षण किया। तहसील - (हाईस्कूल) पंजीकृत - अनुपस्थित - (इंटर) उपस्थित -अनुपस्थित

सदर - 6693 - 768 -60 -03

महराजगंज - 4012 - 264 -396 -26

सलोन - 4046 - 403 -234 -17

ऊंचाहार - 3692 - 393

डलमऊ - 5498 - 747 -53 -07

लालगंज - 4587 - 293 -57 -10

कुल - 28578 - 2918 -803 -63 परीक्षार्थी की बिगड़ी हालत, मचा हड़कंप

संसू, जगतपुर : आरबीएमएस इंटर कॉलेज शंकरपुर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक परीक्षार्थी ठंड से कांपने लगा। आनन-फानन उसका इलाज कराया गया। डायट प्रवक्ता जेपी ¨सह के सचल दस्ते ने निरीक्षण किया। कहीं पर कोई खामी नहीं मिली। केंद्र व्यवस्थापक देवीशंकर वर्मा ने बताया कि परीक्षार्थी रोझइया भीखमशाह निवासी धीरज कुमार बीमार हो गया था। इलाज के बाद उसने परीक्षा दी। प्रथम पाली हाईस्कूल गणित 334 में 16 अनुपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.