Move to Jagran APP

2020 में फीलगुड का पूरा इंतजाम, होंगे कई बड़े काम

रायबरेली अपना भी एक घर होगा। हर गरीब का बड़ा सपना यही होता है। यह अलग बात है कि

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Jan 2020 12:06 AM (IST)Updated: Wed, 01 Jan 2020 06:04 AM (IST)
2020 में फीलगुड का पूरा इंतजाम, होंगे कई बड़े काम
2020 में फीलगुड का पूरा इंतजाम, होंगे कई बड़े काम

रायबरेली : 'अपना भी एक घर होगा'। हर गरीब का बड़ा सपना यही होता है। यह अलग बात है किसी की उम्मीद पूरी होती है और कोई टकटकी लगाए ही रह जाता है। लेकिन, 2020 में 500 लोग ऐसे किस्मत वाले हैं, जिनके घरों की चाबी उन्हें मिलने वाली है। यानी आरडीए मुकम्मल तैयारी किए बैठा है। अक्टूबर तक वह लाभार्थियों को इन घरों को सौंप देगा।

prime article banner

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आरडीए की ओर से बरखापुर में कॉलोनी बसाई जा रही है। यहां 500 पीएम आवास बनाए जाने हैं। यह मकान चार-चार मंजिल के अलग-अलग ब्लॉकों में बनें होंगे। इसका काम आरडीए ने शुरू कर दिया है। वैसे तो एक मकान की कीमत करीब पांच लाख है, लेकिन इसमें ढाई लाख रुपये की सब्सिडी सरकार दे रही है। यही लोगों के लिए बड़ा फायदा है। आरडीए के सचिव एके राय का कहना है कि लाभार्थियों का चयन हो चुका है। -----------

सौभाग्य बनकर चमकेगी बिजली

रायबरेली : वर्ष 2018 में शुरू हुई सौभाग्य योजना ने जिले में लड़खड़ा रही बिजली आपूर्ति व्यवस्था को संभालने का काम किया है। अब हालात पहले से काफी सुधर गए हैं। साल 2020 में यही योजना इस व्यवस्था को मजबूत पैरों पर खड़ा करने का काम करेगी।

जिले में सौभाग्य योजना का कार्य एलएंडटी कंपनी को दिया गया है। 2474 ट्रांसफार्मर लगाने, एलटी लाइन में 200 किमी एबीसी बिछाने के साथ 90 हजार कनेक्शन देने का लक्ष्य था। जो अब पूरा हो चुका है। इसी के बाद अब नए साल में योजना का दूसरे चरण का काम शुरू होगा। कंपनी के एरिया मैनेजर एए सिद्दीकी ने बताया कि विभिन्न क्षमता के 800 नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने हैं। इसके अतिरिक्त 200 किमी एलटी लाइन में एबीसी बिछाई जानी है। जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके पूरा होने के बाद बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुधर जाएगी। नए ट्रांसफार्मर ओवरलोड से निजात दिलाएंगे। वहीं एबीसी बिजली चोरी रोकने में मदद करेगी। आए दिन तार टूटने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। ------------

प्रेरणा एप से पारदर्शी होगी शिक्षा व्यवस्था

रायबरेली : सरकारी विद्यालयों में भी निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। बेसिक में टाट पट्टी से बच्चों को छुटकारा मिलेगा। वहीं प्रेरणा एप से लापरवाहों पर शिकंजा कसना तय है। इतना ही नहीं कायाकल्प योजना से स्कूलों की दशा सुधरेगी। माध्यमिक में नए राजकीय विद्यालयों की सौगात मिलेगी। वर्तमान में अलग-अलग स्थानों चार विद्यालयों का निर्माण चल रहा है। उच्च शिक्षा की बात करे तो पॉलीटेक्निक, आइटीआइ के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। ---------------

चमकेंगे गांव, सुधरेगी व्यवस्था

रायबरेली : नए साल पर गांवों में विकास योजनाओं को रफ्तार मिलेगी। मुख्यमंत्री पुरस्कार योजना में गांवों की तस्वीर बदल रही है। जरूरतमंदों को आवास, शौचालय आदि का लाभ मिल रहा है। प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए जनसूचना केंद्र भी खोलने का प्रावधान है। इससे लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। ---------------

30 साल तक नहीं होगी सीवरेज की समस्या

रायबरेली : शहर में लंबे समय से चली आ रही सीवर की समस्या इस साल दूर हो जाएगी। बताते चले कि यहां पर बमुश्किल से 20 प्रतिशत इलाके में ही सीवर लाइन बिछी हुई थी। अमृत योजना से मंजूरी मिली। करीब सौ करोड़ से तीसरे फेस का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। वहीं 189 करोड़ दूसरे फेज के लिए स्वीकृत हो गया है। इसका लाभ शहरियों को मिलेगा। यह प्रोजेक्ट अगले 30 साल को देखते हुए तैयार किया गया है। साथ ही पेयजल व्यवस्था बेहतर होगी। अमृत योजना से पार्कों की दशा बदलेगी। ट्रैफिक संचालन के लिए सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य भी चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.