Move to Jagran APP

ज्ञानवापी के वुजूखाना सर्वे मामले में याची ने दिया पूरक हलफनामा, इलाहाबाद HC में 22 अक्टूबर को अगली सुनवाई

Gyanvapi Case ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से सर्वे कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर पुनरीक्षण याचिका पर अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। मंगलवार को हुई सुनवाई में याची राखी सिंह की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पूरक हलफनामा दाखिल किया। विपक्षी संख्या चार अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने जवाबी हलफनामा दिया।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 01 Oct 2024 09:58 PM (IST)
Hero Image
हाई कोर्ट में दायर पुनरीक्षण याचिका की अगली सुनवाई अब 22 अक्टूबर को (प्रतीकात्मक फोटो)

विधि संवाददाता, प्रयागराज। वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित वुजूखाना के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से सर्वे कराने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर पुनरीक्षण याचिका की अगली सुनवाई अब 22 अक्टूबर को होगी।

मंगलवार को न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ में हुई सुनवाई के दौरान याची राखी सिंह की तरफ से अधिवक्ता सौरभ तिवारी ने पूरक हलफनामा दाखिल किया। विपक्षी संख्या चार अंजुमन इंतेजामिया कमेटी ने जवाबी हलफनामा दिया।

कोर्ट ने मंदिर पक्ष के अधिवक्ता से एएसआइ सर्वे रिपोर्ट की कॉपी (प्रति) दाखिल करने के लिए कहा। याची के अधिवक्ता ने सर्वे रिपोर्ट की कॉपी अगली सुनवाई से पहले दाखिल करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- दंपती के तलाक केस में कोई तीसरा नहीं बन सकता पक्षकार: इलाहाबाद हाईकोर्ट

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने याची अधिवक्ता से कहा था कि सहवादिनी लक्ष्मी देवी व अन्य द्वारा शिवलिंग के एएसआइ सर्वे की मांग वाला वह प्रार्थनापत्र जो निचली अदालत में दिया गया था, उसे दिखाएं। मंदिर पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी परिसर के धार्मिक चरित्र के निर्धारण के लिए शिवलिंग के आसपास के क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे आवश्यक है।

सर्वे में वुजूखाना नहीं शामिल

एएसआइ द्वारा 24 जुलाई से लेकर दो नवंबर 2023 तक जो वैज्ञानिक सर्वे किया गया है उसमें शिवलिंग के आसपास का क्षेत्र (वुजूखाना) शामिल नहीं है।

हाई कोर्ट का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग के वैज्ञानिक सर्वे संबंधी हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई है तो यह कोर्ट कैसे आदेश दे सकता है?

लक्ष्मी देवी के प्रार्थना पत्र से है अलग

अधिवक्ता सौरभ तिवारी के अनुसार राखी सिंह की वर्तमान पुनरीक्षण याचिका शिवलिंग छोड़ कर बाकी क्षेत्र के एएसआइ से वैज्ञानिक सर्वे की मांग को लेकर है और लक्ष्मी देवी के प्रार्थना पत्र से अलग है।

राखी सिंह की इस पुनरीक्षण याचिका में वुजूखाने के सर्वे की मांग वाली अर्जी वाराणसी जिला जज द्वारा खारिज किए जाने को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ें- RO/ARO Paper Leak Case: एसटीएफ ने वांटेड शिवानी की तलाश की तेज, मास्टरमाइंड राजीव के साथ प्रयागराज आने का खुलासा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें