STF की गिरफ्त में आए एक-एक लाख के इनामी बदमाश अब्दुल मजीद और सुहेल, रच रहे थे साजिश; पूछताछ में खोले राज
हरिहरपुर गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई को लेकर रज्जाक की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। तब प्रतापगढ़ पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। करीब 15 महीने से फरारी काट रहे दोनों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करीब 15 महीने से फरारी काटने वाले एक-एक लाख के इनामी अब्दुल मजीद और सुहेल बड़ी साजिश रच रहे थे। वह वादी मुकदमा को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से राजस्थान से प्रतापगढ़ पहुंचे थे। तभी एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के हरिहरपुर सिंधौर, लीलापुर निवासी पिता-पुत्र को दबोच लिया। दोनों ने पूछताछ में साजिश का राजफाश करते हुए बताया कि वह अलग-अलग राज्य में रहकर ट्रक चलाते थे।
एसटीएफ के डिप्टी एसपी शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि हरिहरपुर गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई को लेकर रज्जाक की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए। तब प्रतापगढ़ पुलिस ने दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
पूछताछ में सामने आई साजिश की बात
कुछ दिन पहले पता चला कि दोनों आरोपी एक साजिश के तहत प्रतापगढ़ पहुंचने वाले हैं। इस पर इंस्पेक्टर जेपी राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अनिल सिंह, हेड कांस्टेबल प्रभंजन पांडेय, हबीब सिद्दीकी, विकास तिवारी, सिपाही अखंड प्रताप पांडेय की टीम को वहां भेजा गया जहां टीम ने घेरेबंदी करके दोनों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपितों ने वादी को नुकसान पहुंचाने वाली साजिश के बारे में बताया।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: पूर्व सांसद रेवती रमण समेत चार के खिलाफ चार्जशीट, पुलिस की विवेचना में सही पाए गए सभी आरोप