Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, लेटे हुए हनुमानजी के दर्शन-पूजन किए

    Updated: Sun, 19 Jan 2025 10:30 PM (IST)

    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में त्रिवेणी में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। उन्होंने मां गंगा की आरती की और बड़े हनुमानजी के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की प्रशंसा की और उन्हें आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

    Hero Image
    राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, महाकुंभनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुंभ में त्रिवेणी में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना की। वह शनिवार रात महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर सात स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह नाव से संगम का अवलोकन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाट पर डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध व गंगा जल से अभिषेक किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगा की आरती की और बड़े हनुमानजी के दर्शन किए। महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की और उन्हें आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने स्वागत किया।

    भजनलाल शर्मा संतों का आशीष लेने उनके शिविर गए। उन्होंने महाकुंभ में उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। मुख्यमंत्री भजन लाल सेक्टर-नौ गंगेश्वर मार्ग स्थित श्री निंरजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर पहुंचे।

    वहां वृंदावन के प्रसिद्ध कथाव्यास मृदुलकृष्ण शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वामी कैलाशानंद गिरि ने रुद्राक्ष की माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि, महामंडलेश्वर पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी सम्मानित किया।

    स्वामी कैलाशानंद ने महाकुंभ का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व बताया। भजन लाल ने स्वामी कैलाशानंद के सनातन धर्म के प्रति समर्पण और साधना की प्रशंसा की।

    भाजपा नेता सुबोध सिंह ने प्रयागराज कुंभ का चित्र राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेंट किया। साथ में मेहंदीपुर बालाजी के मुख्य पुजारी नरेश पुरी महाराज भी मौजूद रहे। 

    इसे भी पढ़ें- CM योगी बोले- महाकुंभ का एक ही संदेश, एकता से ही अखंड रहेगा देश; स्नान की तैयारियों की समीक्षा की

    सीएम योगी ने स्नान की तैयारियों की समीक्षा की

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज में मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी अमृत स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। समीक्षा के बाद पत्रकारों से वार्ता में मुख्यमंत्री ने कहा कि देश तथा दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आ रहे हैं।

    विदेशी श्रद्धालु भी संगम स्नान कर अभिभूत नजर आए हैं। यूरोप से जुड़े कुछ पर्यटक मिलने आए थे और प्रयागराज की महिमा का जिस भाव से गान कर रहे थे, अभिभूत करने वाला है। वे हिंदी नहीं जानते, संस्कृत नहीं जानते, लेकिन हिंदी की चौपाई, संस्कृत के मंत्रों, अवधी में चौपाइयों और सनातन धर्म से जुड़े स्त्रोत और मंत्रों को सस्वर गा रहे थे।