प्रयागराज में पेयजल और सीवर की समस्या होगी दूर, जलकल विभाग की ओर से बड़ी परियोजना शुरू
प्रयागराज में पेयजल और सीवर की समस्या से जल्द निजात मिलेगी। जलकल विभाग की ओर से 1000 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू होने वाली है। शहर में 800 किलोमीटर पेयजल पाइपलाइन और 600 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने की योजना है। वहीं विस्तारित क्षेत्रों में 400 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में पाइपलाइन बिछाई जाएगी। वर्तमान समय में 1600 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन और 1200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में पेयजल और सीवर की समस्या आने वाले कुछ महीनों में पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। जलकल विभाग की ओर से शहर में 800 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए कार्य योजना बना ली गई है। इसके अलावा जलकल विभाग की ओर से 36 नए नलकूप लगाए जाएंगे।
सीवर लाइन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए 600 किलोमीटर तक सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 1000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। वर्तमान समय में 1600 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन और 1200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है।
- 402 एमएलडी पानी की खपत
- 80 एमएलडी पानी की आपूर्ति वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से
- 322 एमएलडी पानी नलकूप के माध्यम से होती है
- 277 बड़े नलकूप हैं
- 342 छोटे नलकूप है
- 36 नए नलकूप लगेंगे
- 2.10 लाख लोग पेयजल का कनेक्शन लिए हैं
- 1.80 लाख सीवर का कनेक्शन लिए हैं
- 01 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट है
- 10 एसटीपी शहर में है
- 1600 किलोमीटर पेयजल की पाइप लाइन
- 1200 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई गई है।
250 किलोमीटर विस्तारित क्षेत्र के बिछेगी पाइप लाइन
विस्तारित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति और सीवर के लिए 400 किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसमें 250 किलोमीटर तक पेयजल की पाइप लाइन और 150 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए 600 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Cyber Crime: पीएम आवास योजना में पंजीकरण का लिंक, क्लिक करते ही मोबाइल हुआ हैक; 12 बार में खाते से निकाले रुपये
शहर के नागरिकों के बेहतर पेयजल मिले इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में सीवर और पेयजल की समस्या पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी। नए नलकूप लगाने के साथ ही सैकड़ों किलोमीटर पेयजल और सीवर के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। विस्तारित क्षेत्रों में अमृत योजना के तहत तीन दर्जन से अधिक पानी की टंकी बनेगी।
-कुमार गौरव, जलकल विभाग प्रयागराज