प्रयागराज से बेंगलुरु के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, शुरू हो गई बुकिंग; जनरल श्रेणी के कोच भी उपलब्ध- जानें शेड्यूल
प्रयागराज से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर। अब संगम नगरी से बेंगलुरु के लिए विशेष ट्रेन चलेगी। ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। इसमें जनरल श्रेणी के कोच भी उपलब्ध हैं। ट्रेन का संचालन छह अक्टूबर से 17 नवंबर तक किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन के लिए चलेगी। वहीं वापसी में इसका संचालन प्रत्येक बुधवार को होगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। बेंगलुरु रूट पर बढ़ती भीड़ व ट्रेनों में आरक्षित सीट न मिल पाने के कारण रेलवे ने प्रयागराज से एक साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
गुरुवार को एनसीआर प्रशासन ने इसकी समयसारिणी भी जारी कर दी। यह ट्रेन प्रत्येक रविवार को प्रयागराज जंक्शन से एसएमवीटी बेंगलुरु स्टेशन के लिए चलेगी। वहीं, वापसी में इसका संचालन प्रत्येक बुधवार को होगा।
ये है शेड्यूल
04131 प्रयागराज-एसएमवीटी बेंगलुरु विशेष ट्रेन छह अक्टूबर से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को रात 11.30 बजे चलेगी और मंगलवार को शाम साढ़े छह बजे एसएमवीटी बेंगलुरु पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 04132 के रूप में नौ अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को सुबह 7.10 बजे चलेगी और गुरुवार को रात 10.50 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ठहराव मानिकपुर, सतना, कटनी, जबरलपुर, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुर-कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचेरियल, वारंगल, खम्माम, विजयवाड़ा, चिराला, ओंगोले, नेल्लोर, पेरांबुर, काटपाड़ी, जोलारपेट्टै, कृष्णराजपुरम में भी हेगा। इस ट्रेन में एसी द्वितीय के दो, स्लीपर के चार, एसी तृतीय के पांच, इकोनामी के पांच व एसएलआर के दो कोच रहेंगे।
प्रयागराज होकर चलेगी ग्वालियर-पुरी विशेष ट्रेन
ग्वालियर-पुरी साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को चार अक्टूबर से तीन जनवरी 2025 तक होगा। जबकि वापसी में पुरी से प्रत्येक शनिवार को पांच अक्टूबर से चार जनवरी 2025 तक होगा।
इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे। 01929 ग्वालियर से प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर एक बजे चलेगी, रात आठ बजे प्रयागराज व शनिवार को रात सवा आठ बजे पुरी पहुंच जाएगी। वापसी में 01930 पुरी से प्रत्येक शनिवार को रात 11.45 बजे चलेगी, रविवार रात सवा 11 बजे प्रयागराज व सोमवार को सुबह 9.25 बजे ग्वालियर पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज पुलिस ने बनाया खास एप, थानों के बाहर से कबाड़ वाहन हटाने में होगा मददगार; अन्य शहरों के लिए भी उपयोगी