Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : कथावाचिका खुदकुशी मामले का आरोपित गिरफ्तार, अश्लील मैसेज भेजता और फोन करके परेशान करता था

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 02:45 PM (IST)

    वह 18 वर्ष की कथाचाचिका थी। करछना थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। पिछले दिनों उसने आत्महत्या कर ली थी। उसके पिता ने मेजा इलाके के रहने वाले एक युवक को ब ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रयागराज में आत्महत्या करने वाली कथावाचिका के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। करछना क्षेत्र में रहने वाली एक कथावाचिका की खुदकुशी मामले में फरार आरोपित आखिर पुलिस के हाथ लग ही गया। आरोपित आयुष तिवारी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे करछना के पनासा बाजार के पास से पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करछना की रहने वाली थी 18 वर्षीय कथावाचिका

    करछना क्षेत्र की रहने वाली एक कथावाचिका सोमवार सुबह काफी देर तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसकी मां ने उसे आवाज लगाई। लेकिन कोई आहट नहीं मिली। कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन नहीं खुला। घर के अन्य सदस्यों को बताया तो दरवाजा तोड़कर जैसे ही वह कमरे में दाखिल हुए सामने का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कथावाचिका की लाश साड़ी के फंदे से लटक रही थी। स्वजन रोने-बिलखने लगे।

    मेजा के रहने वाले आयुष करता था परेशान 

    करछना पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों से बातचीत की गई। मृतका के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के चौकी गांव का रहने वाला आयुष तिवारी बेटी को परेशान करता था। वह लगातार फोन करने के साथ ही अश्लील मैसेज भेजता था। इससे उसकी पुत्री मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। कई बार आयुष तिवारी को उसने फटकार भी लगाई थी, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा था। इसी से परेशान होकर बेटी ने खुदकुशी कर ली।

    फरार आरोपित को पुलिस तलाश रही थी

    पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। वह फरार था, उसकी तलाश पुलिस कर रही थी। थाना प्रभारी करछना अनूप कुमार ने बताया कि आरोपित आयुष तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    घटना के चार दिन पहले आरोपित को पकड़कर पीटा था

    आत्महत्या की घटना के चार दिन पूर्व आरोपित आयुष तिवारी कथावाचिका के गांव में इधर-उधर घूम रहा था। इसी दौरान वह उसके घर के सामने आ गया। वह वहीं इधर-उधर मंडराने लगा। बताया जाता है कि घरवालों को आयुष की हरकतों के बारे में पहले से पता था, जिस पर उसे पकड़कर पीटा गया था। उसने दोबारा कथावाचिका को परेशान नहीं करने की बात भी कही थी, लेकिन यहां से निकलने के बाद वह फिर फोन व मैसेज करने लगा था।