Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूरबीन विधि से आपरेशन कर 70 वर्षीय मरीज का दूर किया गुर्दे का अवरोध, संगम नगरी के डाॅक्टरों ने दी राहत

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 29 Nov 2025 05:52 PM (IST)

    प्रयागराज के नारायण स्वरूप हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने 70 वर्षीय भारत सिंह के गुर्दे का दूरबीन विधि से सफल आपरेशन किया। गुर्दे में अवरोध के कारण मरीज को ...और पढ़ें

    Hero Image

    वृद्ध मरीज भारत सिंह की किडनी का आपरेशन करते नारायण स्वरूप अस्पताल के सर्जन डॉ. राजीव सिंह (दाएं)। सौजन्य : अस्पताल प्रशासन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गुर्दे में अवरोध से पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध मरीज की दूरबीन विधि से आपरेशन करके राहत पहुंचाई गई। शहर के नारायण स्वरूप हास्पिटल में सीटी स्कैन करने पर पता चला  कि दाहिने गुर्दे में अवरोध था। इससे सूजन हो गई थी और गुर्दे की कार्यक्षमता में गिरावट आ रही थी। दूरबीन विधि से पायलोप्लास्टी करके मरीज की हालत में सुधार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापगढ़ के रानीगंज निवासी हैं भारत सिंह

    प्रतापगढ़ के रानीगंज में रहने वाले भारत सिंह को गुर्दे में परेशानी काफी दिनों से थी। इसके आपरेशन के लिए मरीज को लखनऊ या दिल्ली के अस्पताल में भेजे जाने की स्थिति थी। नारायण स्वरूप हास्पिटल आने पर डाॅ. राजीव सिंह (लेप्रोस्कोपिक एवं यूरोलाजी विशेषज्ञ) ने परीक्षण किया।

    डॉक्टरों की टीम ने किया सफल आपरेशन 

    इसके बाद डा. अलंकार जायसवाल, डा. अमन ओहरी के साथ मिलकर आपरेशन किया। तीन घंटे में मरीज के गुर्दे का आपरेशन कर राहत पहुंचाई गई। डा. राजीव ने बताया कि अवरोध पूरी तरह हट गया है।

    यह भी पढ़ें- महिला की बच्चेदानी से डाॅक्टरों ने निकाला 14 किलोग्राम का ट्यूमर, प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के डॉक्टरों ने बचाई जान

    यह भी पढ़ें- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री बनकर प्रयागराज के गर्ल्स हाईस्कूल में कराया एडमिशन, फर्जीवाड़ा खुला तो मुकदमा दर्ज