Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माघ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर रामबाग से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन, लेकिन बसों से ही सफर कर रहे श्रद्धालु

    Updated: Fri, 26 Jan 2024 11:49 AM (IST)

    Magh Mela 2024 माघ मेले के पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए रामबाग रेलवे स्टेशन से दो ट्रेन चलाई गई। रेलवे ने 14 विशेष ट्रेन व परिवहन निगम ने एक हजा ...और पढ़ें

    Hero Image
    माघ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर रामबाग से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2024: माघ मेले के दूसरे स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं के लिए रामबाग रेलवे स्टेशन से दो ट्रेन चलाई गई। जबकि रूटीन की बसों से ही श्रद्धालुओं का आवागमन हुआ।

    रेलवे ने 14 विशेष ट्रेन व परिवहन निगम ने एक हजार मेला विशेष बसों को चलाने का इंतजाम किया था लेकिन, इन्हें चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ी। प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज संगम से किसी भी स्पेशल ट्रेन का संचालन नहीं हुआ। रामबाग से दोनों विशेष ट्रेनों में यात्रियों की संख्या सामान्य रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व निर्धारित समय सारिणी के अनुसार, प्रयागराज एक्सप्रेस, हमसफर, प्रयागराज-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन का सूबेदारगंज में भी ठहराव हुआ। सिविल लाइंस बस अड्डे से सर्वाधिक भीड़ अयोध्या रूट की रही। इस रूट पर सभी बसें फुल रहीं। दूसरी ओर सिविल लाइंस साइड से प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया था। इससे यात्री परेशान हुए और उन्हें तीन किमी घूमकर सिटी साइड से जाना पड़ा।

    यह भी पढ़ें:  प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर की जा रही है ये खास तैयारियां, विदेशी सड़कों की तर्ज पर होगा सुंदरीकरण; करोड़ों का बजट पास

    यह भी पढ़ें: 

    महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेज, CM योगी करेंगे लोगो का लोकार्पण; इन तकनीकी खूबियों से लैस होगी वेबसाइट