यूपी-बिहार के 102 केंद्रों पर MTS-हवलदार भर्ती परीक्षा आज से, 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल
SSC Exam एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा-2024 आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के 102 केंद्रों पर शुरू हो रही है। 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश और बिहार से 1793680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार भर्ती परीक्षा-2024 आज से उत्तर प्रदेश और बिहार के 102 केंद्रों पर शुरू होगी। 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में एसएससी मध्य क्षेत्र प्रयागराज से जुड़े उत्तर प्रदेश और बिहार में 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
यह परीक्षा सुबह 9:00 से 10:30, दोपहर 12:30 से 2:00 और शाम 4:00 से 5:30 की पाली में होगी। सर्वाधिक 27 केंद्र पटना में बने हैं, जहां 4,23,445 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। लखनऊ के 13 केंद्रों पर 2,28,465 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
इसके अतिरिक्त प्रयागराज, आगरा, अलीगढ़, आरा, बरेली, भगलपुर, दरभंगा, गया, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरनगर, पूर्णिया और वाराणसी में भी केंद्र बनाए गए हैं। एमटीएस के 6,144 और सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (सीबीआइएन) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) में हवलदार के 3,439 पदों सहित कुल 9,583 पदों के लिए देशभर से 57,44,713 आवेदन आए है। परीक्षा में उप्र के 63 केंद्रों पर 12,02,485 अभ्यर्थी और बिहार के 39 केंद्रों पर 5,91,195 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा में सख्त रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
एमटीएस-हवलदार भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी द्वारा एक फोटो से दो से 18 आवेदन करने का मामला सामने आने के बाद एसएससी सतर्क है। ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी के साथ ही एसएससी ने परीक्षा में निगरानी को और सख्त कर दिया है। साथ ही परीक्षा के दौरान भी अभ्यर्थियों के सत्यापन की प्रणाली को और मजबूत किया गया है।
इसे भी पढ़ें: यूपी में 52 हजार राज्यकर्मियों का लटकेगा वेतन, लिस्ट में पुलिस से लेकर औद्योगिक विभाग के कार्मचारी हैं शामिल
इसे भी पढ़ें: बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा के पक्ष में उतरी यूपी बार काउंसिल, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से कर दी बड़ी डिमांड