Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Mela 2026 : प्रयागराज में माघ मेला बसाने को होगा ड्रोन सर्वे, प्रमुख स्नान पर्वों की तिथि यहां देखें

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 08:14 PM (IST)

    Magh Mela 2026 बाढ़ के बाद प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेला क्षेत्र का निर्धारण ड्रोन सर्वे से होगा और छह सेक्टर बनाए जाएंगे। प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट प्रभारी होंगे। मेला 3 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगा और 8 पांटून पुल बनाए जाएंगे। पहली बार भूमि पैमाइश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल होगा।

    Hero Image
    Magh Mela 2026 प्रयागराज में माघ मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। भूमि माप को ड्रोन से सर्वे होगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Magh Mela 2026 महाकुंभ के बाद आयोजित होने जा रहे माघ मेला 2026 की तैयारियां बाढ़ के बाद तेजी से शुरू हो जाएंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण सबसे पहले माघ मेला की बसावट के लिए ड्रोन सर्वे कराएगा। छह सेक्टर में बसने वाले मेला का क्षेत्रफल इसी सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक स्वीकृत होगा। मेला के हर सेक्टर इस बार मजिस्ट्रेट ही प्रभारी होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Magh Mela 2026 इस बार माघ मेला जल्दी शुरू हो जाएगा। तीन जनवरी 2026 पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला मेला एक फरवरी माघी पूर्णिमा पर खत्म हो जाएगा। वैसे मेला के प्रबंध 15 फरवरी महाशिवरात्रि तक रहेंगे। इस तरह से अब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर तीन महीने ही मेला की तैयारियों के लिए बचे हैं।

    माघ मेला बसाने के लिए भौतिक रूप से जमीन की पैमाइश होती थी जिसमें ज्यादा समय लगता था। इस दफा पहली बार ड्रोन से मेला की बसावट के लिए सर्वे कराया जाएगा, जिसकी मैपिंग के आधार पर सेक्टर बनाए जाएंगे। माना जा रहा है कि एक हफ्ते में गंगा और यमुना का जलस्तर काफी नीचे चला जाएगा, जिसके बाद ड्रोन सर्वे कराया जाएगा।

    मेला प्राधिकरण किसी भी हाल में अक्टूबर से तैयारियां शुरू करा देगा। वैसे विभिन्न विभागों की टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी गई है। दूसरी ओर पहली बार माघ मेला में सेक्टर प्रभारी के पद पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। इसके पहले के माघ मेला में तहसीलदार और नायब तहसीलदार ही सेक्टर प्रभारी बनाए जाते थे। अब नया पद सेक्टर सुपरवाइजर बना है जिस पर नायब तहसीलदार और राजस्व निरीक्षक तैनात किए जाएंगे।

    इस बार माघ मेला में आठ पांटून पुल बनाए जाने का प्राधिकरण ने निर्णय लिया है। पिछले माघ मेला में छह पांटून बनाए गए थे। दरअसल, फाफामऊ पुल के पास गंगा पर एक पांटून बनाया जाना प्राधिकरण ने आवश्यक माना है, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सकेगी। वहीं मेला को छह सेक्टर में विभाजित किया जाएगा।

    प्रयागराज मेला प्राधिकरण  के उपाध्यक्ष विजय किरन आनंद ने बताया कि माघ मेला की तैयारियों के लिए मेला प्राधिकरण में तैनात अफसरों की टीम को लगा दिया गया है। विभिन्न कार्यों के लिए विभागों की ओर से निविदाएं प्रक्रियाएं शुरू करा दी गई हैं। मेला बसाने के लिए महाकुंभ की ही तरह ड्रोन से सर्वे इस माह के अंत में कराया जाएगा। सेक्टर प्रभारी के पद पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

    माघ मेला के स्नान पर्व

    -03 जनवरी 2026 -- पौष पूर्णिमा

    -14 जनवरी 2026 -- मकर संक्रांति

    -18 जनवरी 2026 -- मौनी अमावस्या

    -23 जनवरी 2026 -- वसंत पंचमी

    -01 फरवरी 2026 -- माघी पूर्णिमा

    -15 फरवरी 2026 -- महाशिवरात्रि