Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के मद्देनजर अंडरग्राउंड होंगी ओवरहेड लाइनें, मेला क्षेत्र में जाने वाले प्रमुख मार्गों से हटेंगे ट्रांसफार्मर

    Updated: Sat, 27 Jan 2024 10:22 AM (IST)

    Mahakumbh 2025 महाकुंभ 2025 के मद्देनजर मार्गों पर सुरक्षित यातायात व सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों से ...और पढ़ें

    Hero Image
    महाकुंभ के मद्देनजर अंडरग्राउंड होंगी ओवरहेड लाइनें

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के मद्देनजर मार्गों पर सुरक्षित यातायात व सौंदर्यीकरण करने के उद्देश्य से मेला क्षेत्र में जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों से ट्रांसफार्मरों को हटाया जाएगा। इनको सड़क के किनारे या फिर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा। इसकी शुरुआत अल्लापुर के पेशवाई मार्ग से शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज जंक्शन, सिविल लाइंस, लीडर रोड व जीरो रोड बस अड्डा, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन, नैनी रेलवे स्टेशन समेत अन्य मार्ग सीधे मेला क्षेत्र से जुड़ते हैं। इन रास्तों पर कई जगह सड़क पर ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। ऐसे में अब इनको हटाकर सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाएगा। इन मार्गों पर पड़ने वाले सभी जर्जर व टेढ़े खंभों की भी हटाए जाने की तैयारी है। इसके अलावा इन मार्गों पर पड़ने वाले ओवरहेड लाइनों को भी अंडरग्राउंड किया जाएगा।

    मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह व महाकुंभ के अधिशासी अभियंता मनोज गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ को लेकर पेशवाई मार्ग समेत सभी ओवरहेड लाइन को अंडरग्राउंड किया जाएगा। पुराने एरियर बंच कंडक्टर (एबीसी) केबल के स्थान पर आर्मर्ड केबल का जाल बिछाया जाएगा। ट्रांसफार्मरों की क्षमतावृद्धि होगी। इन सभी कार्यों का लाभ स्थानीय उपभोक्ताओं को मिलेगा। लाइन ट्रिपिंग, तार टूटने आदि की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें: प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर की जा रही है ये खास तैयारियां, विदेशी सड़कों की तर्ज पर होगा सुंदरीकरण; करोड़ों का बजट पास

    यह भी पढ़ें: माघ मेले के पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर रामबाग से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन, लेकिन बसों से ही सफर कर रहे श्रद्धालु