Prayagraj News: पूर्व IG डीके पांडा उर्फ दूसरी राधा को साइबर अपराधियों ने ठगा, खाते से आनलाइन 4.32 लाख रुपये उड़ाए
प्रयागराज में साइबर अपराधियों ने पूर्व आइजी धीरेंद्र किशोर पांडा को फिर से निशाना बनाया और उनके खाते से 4.32 लाख रुपये की आनलाइन ठगी की। उन्होंने इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर खोजते समय एक लिंक पर क्लिक किया जिसके बाद यह घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले भी पांडा करोड़ों रुपये की साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर पूर्व आइजी धीरेंद्र किशोर पांडा (डीके पांडा) उर्फ दूसरी राधा को ठग लिया है। उन्हें झांसे में फंसाकर इस बार 4.32 लाख रुपये की आनलाइन ठगी की गई है। इससे पहले उन्होंने करोड़ों रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी राधा के नाम से चर्चित हैं डीके पांडा
धूमनगंज थाना क्षेत्र के एडीए कालोनी प्रीतम नगर निवासी डीके पांडा दूसरी राधा के नाम से चर्चित हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि नौ सितंबर 2025 को वह इंटरनेट पर इंडियन बैंक की मुंडेरा शाखा का टोल फ्री नंबर खोज रहे थे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने संपर्क किया और अपना नाम राहुल कुमार बताया।
धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज
उस व्यक्ति ने वाट्सएप पर एक लिंक दिया और क्लिक करके खोलने के लिए कहा। इसके बाद कई घंटे तक लगातार बातचीत करते हुए उलझाए रखा। फिर उसी दौरान यूको बैंक के खाते से तीन बार में चार लाख 32 हजार रुपये आनलाइन उड़ा दिए। खाते से पैसा निकलने का पता चला तो वह परेशान हो गए और धूमनगंज थाने पहुंचकर शिकायत दी।
पुलिस साइबर अपराधियों का लगा रही सुराग
इससे पहले अक्टूबर 2024 में डीके पांडा से ट्रेडिंग का झांसा देकर आनलाइन ठगी की गई थी। तब पूर्व आइजी ने 3.81 करोड़ की साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर धूमनगंज अमरनाथ राय का कहना है कि तहरीर के आधार पर इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब खाता संख्या के आधार पर साइबर अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।
पार्ट टाइम जाब का झांसा देकर युवती से ठगी
पार्ट टाइम जाब का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने तुषा त्रिपाठी से 50 हजार रुपये ठग लिए। अल्लापुर निवासी तुषा का कहना है कि उसके पास पार्ट टाइम जाब से संबंधित एक मैसेज आया था। उस नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद अपराधी ने झांसे में फंसाकर 50 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर करवा लिया। इसका पता चलने पर तुषा ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
ये भी हुए साइबर अपराधियों के शिकार
इसी तरह न्याय विहार कालोनी में रहने वाले बृजेश कुमार मिश्रा और उनकी पत्नी के खाते से भी साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी करके करीब दो लाख रुपये उड़ा दिए। पीड़ित ने इस संबंध में धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।