Prayagraj News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाटेंगे पांच हजार नौकरियां, 15 हजार टैबलेट-स्मार्ट फोन
Job Fair Employment Opportunities प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को करीब 5 हजार युवाओं को नौकरी देंगे। इफको में आयोजित होने वाले मंडल स्तरीय रोजगार मेले में 96 निजी कंपनियां शामिल होंगी। इसके अलावा सीएम लगभग 633 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में ऋण वितरण टैबलेट-स्मार्टफोन और आवास की चाबियों का वितरण भी किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लगभग पांच हजार युवाओं को नौकरियां बांटेंगे। इफको में इसके लिए मंडल स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे। इस मेला में देश की निजी क्षेत्र की नामचीन 96 कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार मेला के लिए मंगलवार शाम तक लगभग 12 हजार पंजीयन हो चुके थे। मेला के दौरान भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।
फूलपुर स्थित इफको परिसर में बुधवार को सीएम योगी लगभग 633 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें 236 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और 128 प्रोजेक्ट का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का संशोधित प्रोटोकाल मंगलवार को फिर जारी हुआ, जिसके मुताबिक वह अब कुंभ के कार्यों की प्रगति की समीक्षा नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री बुधवार दोपहर 12.30 बजे हेलीकाप्टर से इफको के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से 12.40 बजे केंद्रीय विद्यालय के मैदान पहुंचेंगे, जहां रोजगार मेला का शुभारंभ करेंगे। फिर वह ऋण तथा टैबलेट व स्मार्ट फोन और आवास की चाबी का वितरण करेंगे। साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन (ग्रामीण) के महिला समूहों को फंड देंगे।
इसे भी पढ़ें-उप चुनाव से पहले फूलपुर को साधने आ रहे CM योगी, 633 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
लगभग सात हजार युवाओं, किसानों, उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों को 510 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा। कुल 495 समूहों को रिवाल्विंग फंड (चक्रीय निधि) तथा 558 समूहों को कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (सामुदायिक निवेश निधि) के रूप में 9.85 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
इस दौरान परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इसमें भीरपुर, बक्शी बांध व मांडा आरओबी के साथ पानी की टंकियों का उद्घाटन शामिल है। बाद में इफको के स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह कम्युनिटी हाल में भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें आगामी फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी।
इसे भी पढ़ें- इटावा में अवैध संबंध के चलते पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, हैवान पति से जान की भीख मांगती रही महिला
मुख्यमंत्री दोपहर बाद लगभग 3.30 बजे लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा, डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, डीडीओ भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक एके मौर्य समेत अन्य अफसर इफको में देर रात तक डटे रहे।
- 327.92 करोड़ की लागत से 236 परियाजनाओं का लोकार्पण
- 305.88 करोड़ की 171 परियोजाओं का शिलान्यास
- 111.58 करोड़ रुपये की कुल 146 फूलपुर विधानसभा क्षेत्र की परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास होगा।
खास बातें-
-83 डिग्री कालेज, आइटीआइ के छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट दिया जाएगा
-236 प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण, 128 परियोजनाओं की रखी जाएगी आधारशिला
-96 कंपनियां रोजगार मेला में होंगी शामिल, नौकरी को आज भी होगा रजिस्ट्रेशन
-03 आरओबी बक्शी बांध, भीरपुर व दिघिया बाजार का मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण
- ऋण स्वीकृत - 7138 लाभार्थी (510.28 करोड़ रुपये)
- टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण विधानसभा क्षेत्र फूलपुर -10647
- टैबलेट-स्मार्ट फोन वितरण जनपद प्रयागराज कुल - 15448