प्रयागराज विकास प्राधिकरण का कर्मचारी घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई, टीम सदस्यों से हाथापाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) के कर्मचारी अजय कुमार को एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई के दौरान पीडीए कार्यालय में हंग ...और पढ़ें

प्रयागराज में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया विकास प्राधिकरण कर्मचारी, एंटी करप्शन टीम से की गई नोकझोंक।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। इलाहाबाद विकास प्राधिकरण (पीडीए) का एक कर्मचारी मंगलवार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ा। हालांकि इस दौरान कार्यालय में हंगामा हो गया और टीम सदस्यों से हाथापाई भी की गई।
कर्मचारी को पकड़ने के दौरान हंगामा
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार दोपहर प्रयागराज विकास प्राधिकरण में अधिष्ठान विभाग में कर्मचारी अजय कुमार को घूंस लेते रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया तो हंगामा हो गया। आरोप है कि पीडीए के कर्मचारियों ने एंटी करप्शन टीम को घेर लिया। दबाव बढ़ने पर हाथापाई हुई।
टीम सदस्य उसे सिविल लाइंस थाने ले गए
इसके बाद टीम के सदस्यों ने अपना परिचय दिया। इसके बाद घूस लेते हुए पकड़े गए अजय कुमार को टीम के सदस्य बाहर ले आए। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में उसे ले जाया गया। एफआइआर दर्ज की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।