Move to Jagran APP

UP Bypolls 2024: विधानसभा उपचुनाव के बीच बढ़ी अखिलेश यादव की टेंशन! इस सपा प्रत्याशी पर दर्ज हुई FIR

उत्तर प्रदेश के फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दकी पर जातिसूचक टिप्पणी को लेकर बसपा नेता ने एफआईआर दर्ज कराई है। मुजतबा सिद्दकी ने एक टीवी चैनल पर चुनावी चर्चा के दौरान जातियों को लेकर कथित तौर पर अमर्यादित टिप्पणी की थी। इस मामले ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है। बसपा इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 29 Oct 2024 08:16 AM (IST)
Hero Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। फूलपुर के उप चुनाव में जातिसूचक टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुजतबा सिद्दकी के खिलाफ बसपा के विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्ष राजकुमार गौतम ने एफआइआर दर्ज करा दी है।

सराय इनायत थाने में लिखी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मुजतबा सिद्दकी ने एक टीवी चैनल में चुनावी चर्चा पर बोलने के दौरान जातियों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की। इसके बाद से चुनावी गरमाहट और ज्यादा हो गई है। बसपाई इसे मुद्दा बनाने की तैयारी में हैं। राजकुमार गौतम ने तहरीर में लिखा कि मुजतबा सिद्दकी ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

जातिगत अमर्यादित टिप्पणी का मामला

परिचर्चा के दौरान सपा प्रत्याशी ने जाति का नाम लेकर अमर्यादित टिप्पणी की जिससे समाज और बसपा के पदाधिकारी आहत हैं। इस मामले में मुजतबा सिद्दकी का कहना है कि उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर क्षमा मांग ली है। यदि किसी को उनकी बातों से कष्ट पहुंचा हो तो वे क्षमा चाहते हैं।

वहीं, बसपा के जिलाध्यक्ष पंकज गौतम का कहना है कि मुजतबा सिद्दकी की टिप्पणी से बसपा के पदाधिकारियों तथा हर एक कार्यकर्ता के मान सम्मान को ठेस पहुंची है। चुनाव आयोग से मांग किया कि मुकदमे में नामजद आरोपित का पर्चा खारिज कर दिया जाए।

फूलपुर उपचुनाव में सात पर्चे खारिज, 12 प्रत्याशी मैदान में

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सात लोगों के पर्चे खारिज हो गए। अब कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। बुधवार को नाम वापसी होगी और फिर दोपहर तीन बजे के बाद प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। फूलपुर उपचुनाव के लिए स्थानीय स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ की ओर से 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की गई थी, जिसके बाद से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू करा दी गई थी।

तीन दिन तक कोई नामांकन हुआ था। चौथे दिन से पर्चा दाखिल होना शुरू हुआ था। नामांकन पत्र 25 अक्टूबर तक जमा कराए गए। कुल 42 लोग नामांकन के लिए आवेदन फार्म ले गए थे जिनमें 19 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई।

चुनाव अधिकारी व एसडीएम फूलपुर दिग्विजय सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी अनिल पाठक ने सामान्य प्रेक्षक लालशुआत जुआली रालते तथा उनकी लाइजन अधिकारी जूही सिंह की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच की। लगभग चार घंटे तक चली जांच में सात नामांकन पत्र खारिज हो गए। इस दौरान नामांकन करने वाले लगभग सभी लोग मौजूद रहे। जो प्रत्याशी नहीं थे, उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक नाम वापसी होगी। इसके बाद ही निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

ये हैं मैदान में

जितेंद्र कुमार सिंह (बसपा), दीपक पटेल (भाजपा), मोहम्मद मुजतबा सिद्दकी (सपा), कमलेश कुमार (राष्ट्रीय समाज पक्ष), दिलीप कुमार (अपना दल कमेरावादी), योगेश कुमार कुशवाहा (प्रगतिशील समाज पार्टी), साहिद खां (आजाद समाज पार्टी काशीराम)। इनके अलावा निर्दलीय गायत्री, दिलीप कुमार यादव, रीता विश्वकर्मा, विकास सिंह, सुरेशचंद्र यादव। इनका नामांकन पत्र हुआ खारिज -ऊषा, राजनारायण पटेल, मोहम्मद नसीम हाशमी, भानुप्रताप सिंह, शिवा सेठ, रमेश चंद्र, जयसिंह यादव।

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज से वाराणसी का सफर होगा आसान, 40 करोड़ की लागत से गंगा पर रेलवे पुल हुआ तैयार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।