Move to Jagran APP

डंडवा मे दो पक्षों में मारपीट, पिता पुत्री घायल

बाघराय थाना क्षेत्र के डंडवा गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्री घायल हो गए। गांव निवासी छेदीलाल व चंदन के बीच रंजिश चली आ रही है। बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद चंदन पक्ष के लोगों ने छेदीलाल पर हमला बोल दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Oct 2020 12:28 AM (IST)Updated: Thu, 22 Oct 2020 12:28 AM (IST)
डंडवा मे दो पक्षों में मारपीट, पिता पुत्री घायल
डंडवा मे दो पक्षों में मारपीट, पिता पुत्री घायल

संसू, बाघराय : बाघराय थाना क्षेत्र के डंडवा गांव में रंजिश के चलते दो पक्षों में हुई मारपीट में पिता-पुत्री घायल हो गए। गांव निवासी छेदीलाल व चंदन के बीच रंजिश चली आ रही है। बुधवार की सुबह किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद चंदन पक्ष के लोगों ने छेदीलाल पर हमला बोल दिया। इससे उसे गंभीर चोटें आई। यह देख बीच बचाव करने पहुंची उसकी बेटी संगीता देवी (22) को भी जमकर मारा पीटा। शोर सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराते हुए दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बाघराय ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में छेदीलाल की तहरीर पर पुलिस ने चंदन, राजकुमार, उर्मिला व रामफेर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

prime article banner

--------------

घर के सामने खड़े डीजे की मशीन चोरी

संसू, बाघराय : घर के सामने खड़े डीजे की मशीन चोरों ने उड़ा दिया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। बाघराय थाना क्षेत्र के मलावां छजईपुर गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा डीजे बनवा रखा है। जिसे वह शादी विवाह में बुक करते हैं। मंगलवार की शाम घर के सामने खड़े दो डीजे से देर रात अज्ञात चोरों ने मशीन आदि उपकरण उठा ले गए। सुबह जब संचालक संतोष मिश्रा ने देखा तो वह आश्चर्य में पड़ गए। दोनों मशीनों की कीमत लगभग एक लाख बताई जाती है। संतोष मिश्रा ने मामले की जानकारी लिखित रूप से थाना बाघराय में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

-------

दुकानदार ने पुलिस पर लगाया पैसा छीनने का आरोप

संसू, बाबागंज : महेशगंज थाना क्षेत्र के दुबे का पुरवा सराय खानदेव निवासी राम सहाय विश्वकर्मा ने लाला का पुरवा में फर्नीचर की दुकान खोल रखी है। बीते मंगलवार की शाम छह बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था, तभी आबकारी व महेशगंज पुलिस की टीम दबिश देने वहां पहुंच गई। दुकानदार का आरोप है कि टीम में शामिल महेशगंज थाने का एक सिपाही उसे पकड़ लिया और उसकी जेब में रखा ढाई हजार रुपये निकाल लिया। जबकि वह सिपाही से बार बार कहता रहा कि वह दुकानदार है और उसे घर की सब्जी आदि लेनी है। इस पर सिपाही ने पांच सौ रुपये वापस करते हुए ज्यादा बोलने पर जेल में बंद करने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसओ महेशगंज से की है। इस बाबत एसओ महेशगंज अमरनाथ राय का कहना है कि मामला मनगढ़ंत है। पीड़ित की तहरीर की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शादी रचाने के बाद युवती को घर से निकाला,

संसू, कुंडा : शादी रचाने के बाद एक युवक ने युवती को घर से निकाल दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानिकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव का एक युवक बीते 15 अप्रैल को बहला फुसलाकर भगा ले गया। करीब एक माह दोनों साथ रहने के बाद बीते 13 मई को दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली । युवती का आरोप है कि एक पखवारा पूर्व युवक ने उसे मार पीटकर घर से निकाल दिया। युवती की तहरीर पर पुलिस ने अंकित यादव पुत्र कड़ेदीन के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी व पाक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ सुभाष यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

--------

सेंध काटकर चोरों ने उड़ाया लाखों का सामान

संसू, कुंडा : कुंडा कोतवाली क्षेत्र के पुरवियन का पुरवा गांव निवासी राजेश कुमार यादव उर्फ राजू के परिवार के लोग मंगलवार की शाम खाना पीना खाकर घर के बरामदे में सो रहे थे। तभी देररात अज्ञात चोर घर के पीछे सेंध काटकर घर में घुस गए। कमरे में रखा डेढ़ लाख रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात आदि चोर उठा ले गए। सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो कमरें में रखा सामान व पैसा गायब देख उनके होश उड़ गए। काफी खोजबीन के बाद भी चोरी हुए सामान का पता नहीं चल सका। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल डीपी सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी ।

------------

दूसरे आरोपित को पुलिस ने भेजा जेल

संसू, बाघराय : बाघराय थाना क्षेत्र के पवांसी गांव में बीते एक सप्ताह पूर्व छेडखानी से तंग आकर कुएं मे कूदकर अपनी जान देने के मामले में आरोपित डब्बू सिंह को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया। जबकि तीसरा आरोपित गुन्नू तिवारी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.