Move to Jagran APP

चमगादड़ों का झुंड देख सहमे लोग

कोरोना की दहशत के बीच क्षेत्र के उड़ैयाडीह गांव में पेड़ पर दर्जनभर चमगादड़ देख लोगों में डर बैठ गया। उनको लगा कि कहीं इनसे कोरोना का खतरा बढ़ न जाए।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Apr 2020 10:28 PM (IST)Updated: Wed, 29 Apr 2020 06:05 AM (IST)
चमगादड़ों का झुंड देख सहमे लोग
चमगादड़ों का झुंड देख सहमे लोग

संसू, पट्टी/उड़ैयाडीह : कोरोना की दहशत के बीच क्षेत्र के उड़ैयाडीह गांव में पेड़ पर दर्जनभर चमगादड़ देख लोगों में डर बैठ गया। उनको लगा कि कहीं इनसे कोरोना का खतरा बढ़ न जाए। गांव के राम कैलाश पांडेय के घर के सामने आम के पेड़ में कहीं से चमगादड़ों का एक झुंड मंगलवार को लटका दिखा। इन चमगादड़ों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी, लेकिन ग्रामीण कोरोना का वाहक होने के डर से पास नहीं गए। इस बारे में डीएफओ बीआर अहीरवार का कहना है कि यह प्रकृति के मित्र हैं। यह बीजों के प्रकीर्णन का काम करते हैं, जिससे जंगल तैयार होते हैं। इन दिनों पर्यावरण में सुधार आने से यह दिन में भी दिख रहे हैं। डरने की कोई बात नहीं है। इसी प्रकार पीजी कालेज पट्टी के प्राचार्य डा. राम भजन अग्रहरि का कहना है कि रिहायशी इलाकों का दायरा बढ़ने से हम जानवरों के घरों की ओर उन्मुख हो रहे हैं। हमें इन पर हमले नहीं करने चाहिए। वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरके कनौजिया का कहना है कि कोविड-19 अपने यहां इंसान से इंसान में फैला है। चमगादड़ से डरने की कोई जरूरत नहीं है।

loksabha election banner

निजी मेडिकल कर्मियों को संक्रमण से बचाने को समिति गठित

जासं, प्रतापगढ़ : कोरोना की जंग में योद्धा बनकर लड़ रहे निजी अस्पतालों के चिकित्सक, पैरामेडिकल कर्मी सुरक्षित रहें, इसके लिए जिला स्तर पर समिति गठित की गई है। डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने पिछले दिनों टीम-11 की मीटिग में इस दिशा में मंथन का संकेत दिया था। इसके बाद मंगलवार को समिति ने आकार ले लिया। सीएमओ डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल संक्रमण रोकथाम समिति का गठन किया गया है। इसमें अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एससीएल द्विवेदी 9415250283 को अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में सीएमएस डॉ. पीपी पांडेय, डॉ. रीना प्रसाद डॉ. आरपी चौबे अध्यक्ष आइएमए, मनीष त्रिपाठी क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, डॉ. आलोक कुमार एसएमओ, डब्ल्यूएचओ, मो. वकील डीएमसी यूनीसेफ तथा डॉ. अरविद कुमार सोनी डिस्ट्रिक्ट कन्सल्टेंट क्यूए नामित किए गए हैं। डीएम ने कहा है कि समिति के लोग समस्त निजी चिकित्सालयों के डाक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ को संक्रमण के बचाव के लिए सजग करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.