Move to Jagran APP

स्नानार्थियों ने किया हंगामा, ट्रेन में जगह न मिलने पर गेट पर लटके रहे लोग

लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर मेगा ब्लाक के चलते शुक्रवार को प्रतापगढ़ जंक्शन से होकर गुजरने वाली पंजाब मेल को निरस्त कर दिया गया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Jan 2020 11:03 PM (IST)Updated: Sat, 25 Jan 2020 06:05 AM (IST)
स्नानार्थियों ने किया हंगामा, ट्रेन में जगह न मिलने पर गेट पर लटके रहे लोग
स्नानार्थियों ने किया हंगामा, ट्रेन में जगह न मिलने पर गेट पर लटके रहे लोग

संसू, प्रतापगढ़ : मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान करने को लेकर स्नानार्थियों की भीड़ से ट्रेनें खचाखच भरी रहीं। उसमें सवार लोगों ने हंगामा भी किया। कोच में जगह न होने से उन्हें ट्रेन के इंजन व कोच के गेट का सहारा लेना पड़ा। स्नानार्थियों ने जंक्शन आने से पहले ही कोच का दरवाजा बंद कर लिया था। इससे तमाम लोग कोच में नहीं घुस पाए। आरपीएफ व जीआरपी ने डंाट-फटकार कर यात्रियों से दरवाजा खोलवाया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे पुलिस सतर्क रही।

loksabha election banner

मौनी अमावस्या पर फैजाबाद, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, जौनपुर, बस्ती आदि के लोग प्रतापगढ़ रेलवे जंक्शन से ही होकर गुजरते हैं। स्नानार्थियों की सहूलियत के लिए रेल विभाग ने कई स्पेशल ट्रेनें चला रखी थीं। इसमें शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे से लेकर देर रात तक करीब तीन ट्रेनें गुजरी। ट्रेनों में भीड़ खचाखच भरी थी। कोहंड़ौर, चिलबिला, भुपियामऊ, विश्वनाथगंज, अंतू, जगेसरगंज आदि स्टेशनों पर श्रद्धालुओं ने हंगामा किया। जीआरपी एसओ फूल सिंह, हेमंत, मनोज, आरपीएफ एएसआइ एके राय टीम के साथ गश्त करते नजर आए। जीआरपी एसओ ने बताया कि मौनी अमावस्या पर पुलिस सतर्क रही। स्पेशल ट्रेनों के गेट पर लटके यात्रियों को अंदर बैठाया गया। मौनी अमावस्या पर हजारों ने लगाई गंगा में डुबकी

संसू,कुंडा : मानिकपुर नगर के शाहाबाद गंगा तट व राजघाट गंगा तट पर हजारों की संख्या में लोगों ने मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी लगाई। मौसम साफ होने के कारण भोर से ही गंगा स्नान शुरू हो गया था। महिला, पुरुष, बच्चे सभी मां गंगा में डुबकी लगाकर तीर्थ पुरोहितों को अन्न व द्रव्य दान करने के साथ ही सिद्धपीठ मां ज्वाला देवी धाम में जाकर माथा टेका। सभी ने परिवार के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

मौनी अमावस्या पर जहानाबाद, धीमी, नौबस्ता, हौदेश्वर नाथ धाम, करेटी, गोतनी गंगा घाटों पर लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई। इस अवसर पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। संबंधित थानाध्यक्षों द्वारा गंगा घाटों पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी। मानिकपुर शाहाबाद गंगा घाट पर एसओ डीएन यादव अपनी टीम के साथ अलीगंज, मिरगढ़वा चौराहा, रहमत अली का पुरवा आदि चौराहा के साथ-साथ गंगा घाटों पर भी भ्रमण करते दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि महिला आरक्षी व पुलिस के जवान गंगा तट पर लगाए गए हैं। मौनी अमावस्या पर मानिकपुर शाहाबाद गंगा घाट पर सांगीपुर, जायस, अमेठी, लालगंज अझारा ,प्रतापगढ़, सगरा सुंदरपुर ,घुइसरनाथ, सलवन, परसदेपुर आदि जगहों से भारी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे। पंजाब मेल रही निरस्त, पद्मावत लेट

संसू, प्रतापगढ़ : लखनऊ-रायबरेली मार्ग पर मेगा ब्लाक के चलते शुक्रवार को प्रतापगढ़ जंक्शन से होकर गुजरने वाली पंजाब मेल को निरस्त कर दिया गया। ट्रेन के निरस्त होने से यात्री परेशान रहे। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए यात्रियों को सुलतानपुर जंक्शन का सहारा लेना पड़ा। इसमें हावड़ा से अमृतसर व अमृतसर से हावड़ा को जाने वाली दोनों ट्रेनें निरस्त रहीं। आधा दर्जन से अधिक यात्रियों ने अपना टिकट रद कराया। अधिकांश यात्री सुलतानपुर जंक्शन पर जाकर ट्रेन में सवार हुए। वहीं कुछ तो जब ट्रेन पकड़ने के लिए जंक्शन पर आए तो उनको ट्रेन के निरस्त होने की जानकारी मिली। वह भी निराश होकर लौट गए। इसी क्रम में दिल्ली से प्रतापगढ़ को आने वाली पद्मावत एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से चार घंटे की देरी से जंक्शन पर आई। ट्रेन के लेटलतीफी से यात्री हलकान रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.