Move to Jagran APP

अनुशासन व परिश्रम की राह पर चलना सिखाते हैं शिक्षक

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शिक्षक दिवस पर जिले में विविध आयोजन हुए। बेसिक, जूनियर और मा

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Sep 2017 10:42 PM (IST)Updated: Tue, 05 Sep 2017 10:42 PM (IST)
अनुशासन व परिश्रम की राह पर चलना सिखाते हैं शिक्षक
अनुशासन व परिश्रम की राह पर चलना सिखाते हैं शिक्षक

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : शिक्षक दिवस पर जिले में विविध आयोजन हुए। बेसिक, जूनियर और माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर समारोह किए गए। इसमें दो में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री मोती ¨सह थे लेकिन वे किन्हीं कारणों से नहीं आ सके तो बतौर मुख्य अतिथि सीडीओ राजकमल यादव ने शिक्षकों का सम्मान किया।

loksabha election banner

जीआइसी में डीआइओएस डा.ब्रजेश मिश्र के संयोजन में प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर सीडीओ ने कहा कि शिक्षक एक-एक मिनट अनुशासन में रहकर परिश्रम से आगे बढ़ने की सीख देते हैं। गुरु को भगवान से भी बड़ा दर्जा इसीलिए प्राप्त है। गुणवत्तापरक शिक्षा की जरूरत भी बताई। संचालन संतोष कुमार मिश्र ने किया। प्रधानाचार्य राजकुमार ¨सह, ¨वध्याचल ¨सह, प्रभात त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

बेसिक शिक्षकों का सम्मान समारोह राजा दिनेश ¨सह सभागार में हुआ। मुख्य अतिथि सीडीओ राजकमल यादव ने कहा कि देश की तरक्की बेहतर शिक्षा से ही हो सकती है। यहां पर खंड शिक्षाधिकारी कालाकांकर सुनील कुमार का भी शिक्षकों के साथ सम्मान किया गया। अध्यक्षता वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज श्रीवास्तव व संचालन प्रभाशंकर पांडेय ने किया। बीएसए बीएन ¨सह ने कर्तव्य पालन पर जोर दिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, जिला मंत्री विनय ¨सह के साथ ही सत्य प्रकाश पांडेय, राजेशचंद्र पांडेय, राकेश ¨सह, रामानंद मिश्र, प्रभाकर प्रताप ¨सह, रामकुमार ¨सह, सुशील ¨सह, लालता प्रसाद उपाध्याय, बालकृष्ण गौतम, सुमन ¨सह, राजीव गुप्ता आदि ने भी सहभागिता की। यहा 64 शिक्षकों का सम्मान किया गया।

जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपना कार्यक्रम नगर के हादीहाल में किया। यहां पर 42 शिक्षकों को डीआइओएस डा.ब्रजेश मिश्र ने सम्मानित किया। संघ के मंडल अध्यक्ष नजर मोहम्मद ने भी विचार रखे। अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष देवीसुंदर पांडेय और संचालन जिलाध्यक्ष शाह आलम ने किया। विशिष्ट अतिथि मंडलीय महामंत्री दिलीप कुमार ¨सह, विशिष्ट अतिथि सत्य प्रकाश जायसवाल रहे। मोहम्मद फहीम, राजेश कुमार, राजबहादुर शुक्ला, डा.विनोद त्रिपाठी, आशुतोष ¨सह, सौरभ पांडेय, धर्मराज ¨सह, राजदेव व रामबरन यादव आदि रहे।

----------

सम्मान से बढ़ता है उत्साह

प्रतापगढ़ : पूर्व माध्यमिक विद्यालय जोगापुर की सहायक अध्यापिका कौशल्या यादव को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। शिक्षक राजेश कुमार ने कहा कि सम्मान से कार्य करने का उत्साह बढ़ता है। चंद्रावती तिवारी, किरन, अनामिका, उमा, विनोद, आनंद, अशोक आदि मौजूद रहे। साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज धनसारी में शिक्षक दिवस प्रबंधक ऋषभ त्रिपाठी और प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा के संयोजन में मनाया गया। संचालन अनुराग ¨सह ने किया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नाटक छात्रा सृष्टि ¨सह, रोशनी, अनामिका, तनु पांडेय, प्रियंका, स्वाती, सीमा आदि ने प्रस्तुत किया।

सनराइज पब्लिक स्कूल अजीतनगर में प्रधानाचार्य रश्मि ¨सह का सम्मान किया गया। सरस्वती इंटर कालेज पुरखीपुर में डा.राधाकृष्णन को याद किया गया। प्रधानाचार्य गिरजाशंकर मिश्र, जितेंद्र ¨सह, विनोद मिश्र, मोहम्मद अनीस खां आदि रहे। तिलक इंटर कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया। शिक्षक नेता रहे पंचानन राय की पुण्यतिथि भी मनाई गई। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, प्रकाशचंद्र, रामेंद्र ¨सह, अरुण शुक्ल आदि रहे।

कृपाशंकर तिवारी उ.मा. विद्यालय भंगवा में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य स्व.अशोक तिवारी को भी याद किया गया। डा.विकास त्रिपाठी, अरुण तिवारी, निवेदिता ने विचार रखे। सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला में डा.राधाकृष्णन को याद किया गया। शिशु वाटिका प्रमुख विभा शुक्ला, प्रीती ¨सह, संगीता ¨सह, पूनम पाल को सम्मानित किया। स्वागत प्रधानाचार्य दिग्विजयनाथ पांडेय ने किया।

--------

चौपट हो रही पढ़ाई

प्रतापगढ़ : सड़वा विकास खंड में कल्यानपुर गांव के शिवशंकर तिवारी ने समाधान दिवस पर शिकायती पत्र दिया। इसमें बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचखरा में मात्र एक शिक्षक हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। शिक्षक की तैनाती की जाए।

केपी ¨सह हाईस्कूल कसेरुआ में शिक्षक दिवस प्रबंधक लव ¨सह गहलौत के संयोजन में मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने अध्यापकों को उपहार देकर सम्मान व्यक्त किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.