Move to Jagran APP

अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई संस्कृत की परीक्षा, 256 रहे अनुपस्थित

प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की पर

By JagranEdited By: Published: Tue, 05 Mar 2019 10:54 PM (IST)Updated: Tue, 05 Mar 2019 10:54 PM (IST)
अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई संस्कृत की परीक्षा, 256 रहे अनुपस्थित
अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हुई संस्कृत की परीक्षा, 256 रहे अनुपस्थित

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित प्रथमा से उत्तर मध्यमा तक की परीक्षाएं मंगलवार से अव्यवस्थाओं के बीच शुरू हो गई। इस परीक्षा में कुल 256 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किसी सचल दल ने परीक्षा का निरीक्षण नहीं किया। संस्कृत की परीक्षाओं के लिए जिले के 11 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें अजीत सोमवंशी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डीएवी इंटर कालेज प्रतापगढ़, राजकीय इंटर कालेज चंदी गोविदपुर, आदर्श मुनीश्वर संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौरा माफी, राजकीय बालिका इंटर कालेज आसपुर देवसरा, सावित्री दयाराम पांडेय संस्कृत पीजी कालेज नारंगपुर, अष्टभुजा इंटर कालेज जेठवारा, राजगुरु श्रीकृष्ण पांडेय संस्कृत विद्यालय शास्त्रीनगर, राम कृपाल संस्कृत माध्यमिक विद्यालय पूरे मुरली, श्री कृष्ण संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रानीगंज कैथौला, बेनी माधव इंटर कालेज बेनी माधव नगर शामिल हैं। मंगलवार को पहली पाली में हुई उत्तरमध्यमा द्वितीय में 625 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 65 अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में प्रथमा में 38 ने परीक्षा दी तथा 13 अनुपस्थित रहे। उत्तरमध्यमा प्रथम में 715 ने परीक्षा दी तथा 178 अनुपस्थित रहे।

loksabha election banner

छूटे परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं आज : यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छूटे हुए परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं छह मार्च को कराने का निर्देश डीआइओएस ने दिया है। इसके लिए उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा है कि वह अपने पंजीकृत विद्यालयों से संपर्क कर परीक्षा में सहभागिता कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिलेगा। डीआइओएस ने बताया कि भूगोल की परीक्षा पीबी इंटर कालेज, गृह विज्ञान की जीजीआइसी, संगीत गायन की महिला सेवा सदन इंटर कालेज प्रयागराज, कंप्यूटर की शिवचरणदास कन्हैया इंटर कालेज प्रयागराज, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान की परीक्षा जीआइसी में, सैन्य विज्ञान की केपी इंटर कालेज प्रयागराज में होगी।

बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त हुए 19 लोग : यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर लगाए गए 19 लोगों को डीआइओएस ने कार्यमुक्त करते हुए अपने-अपने कालेजों में योगदान देने को कहा है। बोर्ड परीक्षा में नसरत अली, अभिमन्यु यादव, नीरू श्रीवास्तव, ममता, राजेंद्र कुमार, अरविद कुमार, गीता यादव, कमल यादव, राम चंद्र मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, शबीहा अब्बास नकवी, उमेश कुमार, सरोज कुमार यादव, पूनम श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, डॉ.विध्याचल सिंह, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, अबरार अहमद, मो.अनीस की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा समाप्त होने के बाद इन सभी को कार्यमुक्त करते हुए उनके विद्यालयों में भेजा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.