Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pratapgarh Police Encounter : गोवध और हत्या के प्रयास के अभियुक्त के पैर में लगी गोली, पुलिस टीम पर किया था फायर

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 07 Dec 2025 02:01 PM (IST)

    प्रतापगढ़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें गोवध और हत्या के प्रयास का आरोपी ओंकारनाथ घायल हो गया। आसपुर देवसरा क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुल ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में घायल गोवध और हत्या के प्रयास का आरोपित। सौजन्य : पुलिस मीडिया सेल 

    संसू, जागरण, सदहा (जागरण)। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के समीप शनिवार रात पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। इसमें गोकशी और हत्या के प्रयास करने वाले ओंकारनाथ पुत्र पाहीलाल निवासी उदईपुर पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसने घेराबंदी करने पर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से घिरता देख ओंकारनाथ ने पुलिस टीम पर फायरिंग की थी। इसके बाद आत्म सुरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक गोली ओंकारनाथ के दाहिने पैर में लगी। इससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

    पुलिस ने ओंकारनाथ के पास से विना नंबर प्लेट की एक बाइक, एक तमंचा, दो खोखा व एक कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार चार सितंबर 2021 को आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के कोपा गांव में गोमांस से भरी बोरी मिली थी, जिसमें यह वांछित था।

    इसके अलावा 29 सितंबर 2021 को ओंकारनाथ ने सेतापुर खडखडहवा पुल के पास पुलिस टीम पर गोवंश से लदा वाहन चढ़ाने की कोशिश की थी। इस मामले का मुकदमा आसपुर देवसरा थाना में पंजीकृत है। आसपुर देवसरा की पुलिस की पुलिस इसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी।

    थानाअध्यक्ष आसपुर देवसरा विजेंद्र सिंह ने बताया की किसी भी अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे ही आगे भी कार्रवाई तबतक जारी रहेगी, जब तक क्षेत्र से अपराध मुक्त नहीं हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- संगम नगरी में खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता मिली घटिया, 20 कारोबारियों पर 15.80 लाख रुपये का लगाया गया जुर्माना

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज से दिल्ली के लिए कल से दो और स्पेशल ट्रेन चलेंगी, NCR ने जारी किया समय सारिणी, देखें ट्रेन की टाइमिंग