Move to Jagran APP

बाघराय में दबंगों के हमले में नौ लहूलुहान, तनाव

नाग पंचमी के दिन थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में हुए विवाद का बदला लेने के लिए सोमवार रात दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी डंडे धारदार हथियार से हुए हमले में अनुसूचित जाति वर्ग के नौ लोग लहूलुहान हो गए। इससे तनाव फैल गया। मंगलवार सुबह पीड़ित पक्ष ने बाघराय थाने का घेराव कर जाम लगा दिया। अफसरों के समझाने पर बड़ी मुश्किल से माने। इस मामले में छह लोगों को पकड़ लिया गया है। कुल 67 लोगों पर मुकदमा लिखा गया था जिसमें 17 नामजद हैं।

By JagranEdited By: Published: Tue, 28 Jul 2020 10:44 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2020 10:44 PM (IST)
बाघराय में दबंगों के हमले में नौ लहूलुहान, तनाव
बाघराय में दबंगों के हमले में नौ लहूलुहान, तनाव

संवाद सूत्र, बाघराय : नाग पंचमी के दिन थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव में हुए विवाद का बदला लेने के लिए सोमवार रात दबंगों ने हमला बोल दिया। लाठी, डंडे, धारदार हथियार से हुए हमले में अनुसूचित जाति वर्ग के नौ लोग लहूलुहान हो गए। इससे तनाव फैल गया। मंगलवार सुबह पीड़ित पक्ष ने बाघराय थाने का घेराव कर जाम लगा दिया। अफसरों के समझाने पर बड़ी मुश्किल से माने। इस मामले में छह लोगों को पकड़ लिया गया है। कुल 67 लोगों पर मुकदमा लिखा गया था, जिसमें 17 नामजद हैं।

loksabha election banner

नागपंचमी के दिन महाराजगंज गांव में लोग अखाड़ा कूद रहे थे। इसी दौरान महेशगंज के अहलादगंज निवासी आशिक अली, असगर अली आदि भी आ गए। कुछ आपत्तिजनक बात की तो मारपीट हो गई। मौके पर मौजूद लोगों के हस्तक्षेप पर विवाद उस समय शांत हो गया था। सोमवार की रात महाराजपुर गांव में पिटू सरोज घर के बाहर था, तभी अहलादगंज के वही दर्जनभर लोग आकर पिटू को मारने पीटने लगे। बचाव के लिए आए अमृत लाल, जयचंद, राम फल, लल्लू, बृजलाल, पिटू, अरविंद, मोहित, सुकलाल, बृजलाल पर भी हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने एक होकर ललकारा तो हमलावर भाग निकले। इसके बाद घायलों को सीएचसी बाघराय लाया गया, जहां जयचंद, पिंटू, रामफल व लल्लू की हालत गंभीर देख उन्हें एसआरएन प्रयागराज में रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह साढ़े सात बजे सैकड़ों की संख्या में गांव की महिलाएं और पुरुष बाघराय थाने का घेराव करने पहुंच गए। एसओ रविद्र सिंह यादव के काफी समझाया पर बात नहीं बनी। ग्रामीण घर जाने को तैयार नहीं हुए। कुछ देर बाद ग्रामीणों ने बाघराय बाजार में लालगोपालगंज-जेठवारा मार्ग जाम कर दिया। जानकारी पाकर एएसपी पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी, सीओ (सदर) तनु उपाध्याय, कोतवाल कुंडा डीपी सिंह, एसओ हथिगवां उदय त्रिपाठी, जेठवारा संजय पांडेय व महेशगंज आदि थानों की पुलिस पहुंची। ग्रामीणों को समझाया कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग सड़क से हटे।

--

17 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा, छह गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने बुधराम की तहरीर पर मुकदमा लिखा। इसमें महेशगंज थाना क्षेत्र के अहलादगंज गांव निवासी आशिक अली, उल्फत अली, अफसर अली, असगर अली, पप्पू बादशाह, भूरा, अस्सा जायफर, सलामत, इंसान अली, शमशेर, बबुआ, अनवर, अमीन, बदल, समीर समेत 17 नामजद व 50 अज्ञात लोग आरोपित बनाए गए हैं। पुलिस ने अहलादगंज के जाफर अली, इशहाक, मो. कर्मशेर, असगर अली, वली मोहम्मद, अफसर अली को पकड़ लिया है।

--

गांव में तनाव, पुलिस तैनात

गांव में घटना से तनाव है। इसलिए एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है। एएसपी दिनेश द्विवेदी का कहना है कि छोटे से विवाद को बड़ा रूप दे दिया गया। इस घटना में शामिल लोगों को कतई नहीं बख्शा जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.