Move to Jagran APP

योग की धारा बहाकर दिया निरोग रहने का मंत्र

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : उमस व गर्मी से बेखबर गुरुवार की सुबह की ताजी हवा हर किसी को

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 10:57 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 10:57 PM (IST)
योग की धारा बहाकर दिया निरोग रहने का मंत्र
योग की धारा बहाकर दिया निरोग रहने का मंत्र

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : उमस व गर्मी से बेखबर गुरुवार की सुबह की ताजी हवा हर किसी को स्फूर्ति दे रही थी। नहाए-धोए चेहरों पर अलग सी चमक थी। उनके कदम योग करने को पुलिस लाइन की ओर बढ़े जा रहे थे। यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित था। वैसे जिले में 100 से अधिक कार्यक्रम थे, पर इस बड़े आयोजन की खास बात यह रही कि आम से लेकर खास लोग एक पंक्ति में बैठकर विभिन्न आसन किए व सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की।

loksabha election banner

प्रदेश सरकार की ओर से बतौर अतिथि सूबे की बाढ़ नियंत्रण, महिला व परिवार कल्याण, जिले की प्रभारी मंत्री स्वाती ¨सह पहुंचीं। उन्होंने कहा कि योग सबको स्वस्थ करने की विधा है। इसे मोदी व योगी सरकार ने बढ़ावा दिया है। इसी के बल पर भारत विश्व गुरु बन सकता है। हर स्कूल में इसे अनिवार्य किया जाना चाहिए। सांसद कुंवर हरिवंश ¨सह ने कहा कि योग भारत की देन है। इसके बल पर ऋषि-मुनि कई सौ साल जीवित रहते थे। योग को मोदी सरकार ने और विस्तार दिया है। डीएम शंभु कुमार, एसपी संतोष कुमार ¨सह, सीडीओ राजकमल यादव, सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने भी योग किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधारी ¨सह, श्रीकिशोर अग्रवाल, एलायंस क्लब के एडवाइजर रोशन लाल ऊमरवैश्य, एनवाइके के जिला समन्वयक समर बहादुर ¨सह, प्रमोद प्रियदर्शी, महंत मनोज ब्रह्माचारी, डीजीसी ग्राम सभा विवेक उपाध्याय, पूनम गुप्ता, पतंजलि के सह राज्य प्रभारी दुर्गेश योगी, जिला ट्रेनर गो¨वद प्रसाद खंडेलवाल, रंगोली ¨सह, श्याम सुंदर टाऊ, रमा मिश्रा, ललित मिश्र, अनीस नाजिश आदि ने भी सहभागिता की। संचालन प्रवीण कुमार ने किया। सहयोग में रेनू द्विवेदी, साधना, निशा, ज्योति, अभय, आकांक्षा, शा‌र्श्वत, अंजली व नेहरू युवा केंद्र के विश्वजीत ¨सह, शिवानी मिश्रा, दीपिका आदि रहीं। इन्होंने लोगों को स्कंध संचालन, स्कंध चक्र, घुटना संचालन, वृक्षासन, भद्रासन, वज्रासन, शशकासन, कपालभाती, मकरासन, भुजंगासन आदि के अभ्यास कराए।

योग से फिट रहता है तन

योग दिवस पर शहर के बाबागंज स्थित पार्क में गुड मार्निग क्लब ने शिविर लगाया। इसका शुभारंभ पूर्व नपा अध्यक्ष हरि प्रताप ¨सह ने किया। उन्होंने योग के कई आसान किए व कहा कि योग से शरीर दुरुस्त रहता है। महिलाओं और बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रदीप, जय प्रकाश, मनीष चौरसिया, प्रमोद केसरवानी, वीरेंद्र, जसपाल, राजेश, राम नेवाज पाल, कैलाश, सीता चौरसिया, सुमन, किरण, सुषमा ने संयोजन किया।

स्वामी रामदेव बन दी प्रेरणा

पुलिस लाइन में योग कार्यक्रम के मंच पर योग गुरु स्वामी रामदेव बने सेंट फ्रांसिस स्कूल के शाश्वत मिश्रा सबको योग की प्रेरणा दे रहे थे। बगल में भारत माता बनी छवि व आचार्य बालकृष्ण बने अभय को देख लोगों को लगा कि वह हरिद्वार में योग कर रहे हैं।

उसने जगत को जीता है.

पुलिस लाइन में आकांक्षा ¨सह ने गीत गाकर आत्म नियंत्रण को योग का मंत्र बताया। गीत की पंक्तियां यूं रहीं.जिसने स्वयं का मन जीता है, उसने जगत को जीता है। गीत को लोग शांत होकर सुन रहे थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.