Move to Jagran APP

महिलाओं के सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आने दूंगा : मोती सिंह

प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा सभा पट्टी क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड मंगरौरा के ग्राम नारायणपुर में दो अरब 26 करोड़ लागत की 301 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विधानसभा पट्टी क्षेत्र अंतर्गत कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पीएमजीएसवाई लोक निर्माण विभाग जल निगम मनरेगा पंचायती राज विद्युत विभाग खेलो इंडिया सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चाबी का वितरण किया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Nov 2021 11:20 PM (IST)Updated: Thu, 25 Nov 2021 11:20 PM (IST)
महिलाओं के सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आने दूंगा : मोती सिंह
महिलाओं के सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आने दूंगा : मोती सिंह

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने शुक्रवार को विधानसभा सभा पट्टी क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड मंगरौरा के ग्राम नारायणपुर में दो अरब 26 करोड़ लागत की 301 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। विधानसभा पट्टी क्षेत्र अंतर्गत कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने पीएमजीएसवाई, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, मनरेगा, पंचायती राज, विद्युत विभाग, खेलो इंडिया सहित अन्य विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

loksabha election banner

कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रतीक स्वरूप चाबी का वितरण किया। इसी तरह से विकलांग शौचालय, सामुदायिक शौचालय के रख-रखाव के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चाबी वितरित की गई। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत एनआरएलएम कैडर की समूह सखियों आईसीपीआर को एक करोड़ दो लाख 32 हजार 100 रुपये का डेमा चेक दिया गया। समूह की सखियों को इलेक्ट्रानिक डिवाइस का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश निरंतर प्रगति कर रहा है। पट्टी विधानसभा के अंतर्गत खेलो इंडिया के तहत ग्रामीण युवाओं को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के लिये दो स्पोर्टस स्टेडियम बनाये जा रहे हैं, जिनमें आधुनिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों की सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा के क्षेत्र उपलब्धियों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पालीटेक्निक कालेज, आईटीआई एवं राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर युवा रोजगार प्राप्त कर सके। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे अनवरत बिजली दी जा रही है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि मैं महिलाओं के स्वाभिमान एवं सम्मान पर कभी भी आंच नहीं आने दूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्पष्ट घोषणा है कि अपराधी किसी भी जाति एवं धर्म का हो उसे कत्तई बक्शा न जाये। उन्होने कोविड महामारी के दौरान ग्राम्य विकास विभाग, आंगनबाडी, आशा बहनों एवं स्वयं सहायता समूह की बहनों के द्वारा किये जा रहे सेवा एवं जनजागरूकता कार्य को सराहा। कार्यक्रम में पहुॅचने पर कैबिनेट मंत्री का ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विभिन्न संगठनों द्वारा माल्र्यापण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मंगरौरा राजीव प्रताप सिंह ''नन्दन'', ब्लाक प्रमुख बेलखरनाथ धाम सुशील कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह, ब्लाक प्रमुख आसपुर देवसरा कमलाकान्त यादव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, मीडिया प्रभारी विनोद पांडेय, जिला पंचायत सदस्य पूनम इन्सान, नगर पंचायत अध्यक्ष खेदनलाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य विशाल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा व जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। ---

भावुक हुए मंत्री मोती सिंह

क्षेत्र की जनता के स्वागत से भावुक होते हुए मंत्री मोती सिंह ने कहा कि उनका सपना क्षेत्र का विकास है और वह क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की असुविधाओं के संबंध में मंत्री ने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में चकमार्गों पर इंटरलाकिग की व्यवस्था की जाये।

--------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.