Move to Jagran APP

महिलाओं व बच्चों के लिए लाभकारी होगा अस्पताल

संसू, लालगंज : स्थानीय सीएचसी परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने महिला बाल चिकित्सालय को लेकर भूमि पूजन किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 10:26 PM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 10:26 PM (IST)
महिलाओं व बच्चों के लिए लाभकारी होगा अस्पताल
महिलाओं व बच्चों के लिए लाभकारी होगा अस्पताल

संसू, लालगंज : स्थानीय सीएचसी परिसर में शनिवार को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत हुए महिला बाल चिकित्सालय के निर्माण को लेकर भूमिपूजन किया। राष्टीय स्वास्थ्य मिशन के अंर्तगत 7.47 करोड़ की लागत से बनने वाले महिला बाल चिकित्सालय के निर्माण में विधायक ने कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम से पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। अस्पताल 50 बेड का होगा जिसमें तीन पीबीडी तथा छह आइसीयू व आठ एनआइसीयू की भी सुविधा होगी। विधायक ने कहा कि प्रदेश में तहसील मुख्यालय पर बनने वाले इस पहले महिला बाल चिकित्सालय के निर्माण के लिये शासन द्वारा स्वीकृत बजट की धनराशि अवमुक्त हो जाने से अब शीघ्र ही महिलाओं की चिकित्सा के लिए बडी सौगात होगा। ग्रामीण क्षेत्र की संसाधन विहीन महिलाओं तथा नौनिहालों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा में यह अस्पताल वरदान साबित हो सकेगा। एसडीएम दिनेश मिश्र, अपर परियोजना प्रबंधक राजीव ¨सह, सीओ ओपी द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ सीपी शर्मा ने अपने विचार रखे। संचालन अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डा. अर¨वद गुप्ता आदि रहे। कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश

loksabha election banner

संसू, रानीगंज : विधायक अभय कुमार धीरज ओझा ने शनिवार को पिरथीगंज, शिवगढ़ व गौरा मंडल के बूथ अध्यक्षों व विधानसभा क्षेत्र के मंडल प्रभारियों के साथ बैठक की। सदस्यता अभियान व मतदाता पुनिरीक्षण अभियान की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम बढ़ाने व संशोधन, विलोपन का कार्य चल रहा है। कार्यकर्ता अपने बूथों पर जाकर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और 18 साल आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवा का नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। बिछाया जा रहा सड़कों का जाल

संडवा चंद्रिका : बेल्हा के बहुप्रतीक्षित बाईपास के निर्माण के लिए अगले महीने शिलान्यास किया जाएगा। शहर को जाम से निजात मिल जाएगी। यह बात शनिवार को संडवा चंद्रिका-गायघाट मार्ग के शिलान्यास के बाद आयोजित जनसभा में सांसद हरिवंश ¨सह ने कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय निधि से जिले में सड़कों का जाल बिछा दिया जाएगा। सदर विधायक संगमलाल गुप्ता ने कहा कि सदर क्षेत्र में सई व चमरौधा नदी पर एक साथ पांच पुलों का निर्माण कराया जा रहा है। अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अर¨वद शुक्ला ने किया। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार व सहायक अभियंता महेंद्र पाल ने बताया गायघाट मार्ग का चौड़ीकरण कार्य 23 करोड़ की लागत से चंद्रिकन से कंपनी गार्डन तक 17 किलोमीटर होगा। सडक सात मीटर चौड़ी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.