Move to Jagran APP

7.5 लाख आवास का तोहफा देगी सरकार : मोती

ब्लॉक पट्टी के सभागार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मकर संक्रांति पर 7.5 लाख प्रधानमंत्री आवास का तोहफा लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई सरकारों ने जो कई वर्षों तक कार्य नहीं किया उसे भाजपा सरकार ने एक वर्ष में पूरा करके बड़ी आबादी को छत उपलब्ध कराने जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Jan 2021 11:18 PM (IST)Updated: Sat, 02 Jan 2021 11:18 PM (IST)
7.5 लाख आवास का तोहफा देगी सरकार : मोती
7.5 लाख आवास का तोहफा देगी सरकार : मोती

संसू, पट्टी : ब्लॉक पट्टी के सभागार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार मकर संक्रांति पर 7.5 लाख प्रधानमंत्री आवास का तोहफा लोगों को देगी। उन्होंने कहा कि पिछले कई सरकारों ने जो कई वर्षों तक कार्य नहीं किया, उसे भाजपा सरकार ने एक वर्ष में पूरा करके बड़ी आबादी को छत उपलब्ध कराने जा रही है। मुख्यमंत्री आवास 215 62 आवंटित करने के बाद 25000 आवास इस वर्ष भी उपलब्ध कराए जाएंगे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पट्टी क्षेत्र के विकास में वह हमेशा तत्पर रहते हैं। इलाके के दो बड़े पुल रतीपुर से जौनपुर बॉर्डर को जोडऩे वाले तथा उड़ैयाडीह से रानीगंज को जोडऩे वाले पुल स्वीकृत हो चुके हैं। इलाके में बाबा बेलखरनाथ धाम में स्टेडियम स्वीकृत हो गया है । कहैनियां में पॉलिटेक्निक विद्यालय, इटावा में राजकीय इंटर कालेज तथा पट्टी में मंडी का कार्य प्रारंभ हो गया है।

loksabha election banner

---------

विधायक सौंपेगी विकास योजनाओं की सौगात

संसू, लालगंज : सांगीपुर क्षेत्र के रांकी गांव मे क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना विभिन्न विकास योजनाओं की रविवार को आधारशिला रखेंगी। इसके बाद वह सुबह 11 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। अध्यक्षता कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी करेगें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी। विधायक ने सई नदी के तालाघाट पर पुल का किया शिलान्यास

संसू,सगरासुंदरपुर : घुइसरनाथ से संड़वाचंद्रिका जाने वालों के लिए नए साल का तोहफा के रूप ताला के सई नदी घाट पर करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाला पक्का पुल की आधार शिला शुक्रवार की शाम क्षेत्र के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने रखी। ग्रामीणों का कहना है कि पुल के बन जाने से क्षेत्र के ताला, पीरूपुर, रामनगर, रसूली, छतरपुर, पूरे नेवल, तेतारपुर, गौराडांड़ आदि गांव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा। यही नहीं इन गांवों से पहाड़पुर इंटर कालेज में पढ़ने आने वाले बच्चों के लिए भी पुल किसी वरदान से कम नहीं होगा। सई नदी में पक्के पुल की दरकार काफी अर्से से थी। बीते वर्ष अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल अपनी ससुराल पहाड़पुर आए तो लोगों ने मांगपत्र सौंपा था। विधायक डॉ. वर्मा ने राज्यपाल की बात को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से सिफारिश करके पुल पास करवाया। सई नदी पर पुल पास होने से करीब 25 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। ताला पहाड़पुर घाट पर पुल बनने से लोगों में खुशी की लहर है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र को विकास चाहिए। आर्दश विधानसभा बनने तक यह अभियान चलता रहेगा। संयोजन दिनेश सिंह डगैता व संचालन लव तिवारी ने किया। इस मौके पर सीओ लालगंज जगमोहन सिंह, लालगंज कोतवाल, उदयपुर कोतवाल, नवीन दुबे, देशराज सिंह, कुंवर बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना, गंगाचरण शुक्ल, बब्बन तिवारी आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.