Move to Jagran APP

जुलूस निकालने पर डीएम सख्त, नौ पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में गुरुवार को दर्जनों लोगों द्वारा बिना अनुम

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Nov 2017 03:00 AM (IST)Updated: Sat, 04 Nov 2017 03:00 AM (IST)
जुलूस निकालने पर डीएम सख्त, नौ पर मुकदमा
जुलूस निकालने पर डीएम सख्त, नौ पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में गुरुवार को दर्जनों लोगों द्वारा बिना अनुमति के वाहन जुलूस निकालने पर डीएम शंभु कुमार ने कड़ा रूख अपनाया है। डीएम ने इस मामले में एसडीएम सदर और सीओ सिटी से स्पष्टीकरण मांगा है। उधर, जुलूस निकालने के मामले में नौ लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

loksabha election banner

प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में गुरुवार को देर शाम काफी भीड़ के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया था। जुलूस निकालने के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली गई थी। मौके पर एसडीएम सदर और सीओ सिटी के पहुंचने के बाद भी सिर्फ नौ मोटरसाइकिल पकड़ी जा सकी थी। इस पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए एसडीएम सदर और सीओ सिटी के जवाब तलब किया है। डीएम ने दोनों अधिकारियों से पूछा है कि पुलिस चौकी के बगल से बिना किसी अनुमति के भीड़ के साथ मोटरसाइकिल जुलूस किन स्थितियों में निकाला गया और इसके लिए कौन-कौन जिम्मेदार है। दोनों अधिकारी संबंधित व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ विधिक व अनुशासनिक कार्यवाही करके अवगत कराएं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि इसकी पुनरावृत्ति न होने पाएं।

उधर, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी कस्बे में गुरुवार की रात अबू जफर उर्फ गुड्डू और जकी अहमद ने समर्थकों के साथ बाइक जुलूस निकाला था। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था। नहीं रुकने पर पुलिस ने लाठी भांजकर लोगों को दौड़ाया था। इस दौरान कुछ लोग बाइक छोड़कर भाग निकले थे। पुलिस ने मौके से नौ बाइक को कब्जे में ले लिया था। एसडीएम सदर और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस बीच आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सिटी चौकी प्रभारी अखिलेश प्रसाद ने अबू जफर निवासी चकफतेहअली शाह, निसार अहमद, सिरताज अहमद, मोहिद, निहाल, अतहर, मोबीन, मंजूर आलम, जकी अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इन सभी की बाइक को सीज कर दिया है।

----------------

13 गुंडे और जिला बदर

जासं, प्रतापगढ़ : डीएम शंभु कुमार ने 13 और गुंडों को जिला बदर कर किया है। डीएम ने कुंडा थाने के अघिया गांव निवासी मोहम्मद अकमल पुत्र अनवर, मोहम्मद हसन पुत्र अब्दुल माबूद, मोहम्मद उस्मान उर्फ बाबुल पुत्र मोहम्मद मतीन खां एवं मोहम्मद हकीम खां पुत्र मोहम्मद मतीन खां, आसपुर देवसरा थाने के बरचौली गांव निवासी लवकेश पुत्र राम बिरासत, सुनील कुमार पुत्र राम विरासत, अतरौरा मीरपुर निवासी जय प्रकाश पाल पुत्र रामजस, सेतापुर निवासी नन्हकऊ उर्फ इंद्रजीत ¨सह पुत्र दरबारी ¨सह एवं रमेश चौरसिया पुत्र जयराम चौरसिया, फतनपुर थाना के पटहटिया कला निवासी मनीष कुमार पुत्र राम कृपाल, रानीगंज थाना के राजापुर खरहर निवासी रियाज पुत्र मजीद अहमद, कोहड़ौर थाना के उसका गांव निवासी कैलाश पुत्र दीनानाथ मिश्र और उदयपुर थाना के भगवानदीन का पुरवा निवासी रमेश पुत्र किशोरे उर्फ राम किशोर को अगले छह माह के लिए जिले की सीमा से निष्कासित कर दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.